बाड़मेर रिक्त पदों पर अध्यापकों की नियुक्ति को लेकर सौपा ज्ञापन 
बाड़मेर।
ग्राम पंचायत अरटी पंचायत समिति सेड़वा के ग्रामवासियों ने जिला कलक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को विधालय में अध्यापकों की नियुक्ति को लेकर ज्ञापन सौंपा। ग्रामिणों ने ज्ञापन में बताया कि राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय अरटी में वर्तमान में 272 विधार्थी अध्यनरत है। पिछले 2 वर्ष से 19 स्वीकृत पदों पर सिर्फ दो ही अध्यापक कार्यरत है। जिसकी वजह से विधालय के बच्चों की पढाई पुरी तरह से प्रभावित हो रही है जिसकी नतीजा यह कि इस वर्ष 10वीं के छात्रों का परिणाम मात्र 12 प्रतिशत रहा। उक्त दो अध्यापक भी अन्य सरकारी कार्यो में व्यस्त रहने के कारण बच्चों को पढा नहीं पाते है। इसी के चलते ग्रामीणों ने बुधवार को ज्ञापन सौंपकर विधालय में अध्यापकों की नियुक्ति करने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि अगर समय रहते अध्यापको की नियुक्ति नहीं हुई तो मजबूरन स्कूल पर ताले जड़ दिये जायेगें।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top