माँ का दूध शिशु का पहला टीकाकरण –डॉ चौधरी 
बाड़मेर 
इंडियन अकादमी ऑफ़ पीडियाट्रिक्स शाखा बाड़मेर] केयर्न इंडिया ,हेल्प एज इंडिया एवं लायंस क्लब बाड़मेर के संयुक्त तत्वाधान में विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत आयोजित होने वाले जागरूकता कार्यक्रम में आज स्थानीय महेश बी एड कन्या महाविद्यालय की छात्राओ को संबोधित करते डॉ महेंद्र चौधरी ने कहा की माँ का दूध शिशु का पहला टीकाकरण हे. स्तनपान के फायदे पर बोलते हुए कहा की शिशु को गंभीर संक्रमणों से बचाव , पूर्ण पोषण, शुद्ध आहार के साथ साथ मस्तिस्क के विकास में महत्वपूर्ण योगदान अदा करता हे.सभी नवजात शिशुओ को छ माह तक केवल स्तनपान का पूर्ण अधिकार हे.महिलाओ को अपने स्वास्थ्य के साथ साथ स्तनपान करने से शिशु के स्वास्थ्य का भी लाभ मिलता हे.कार्यक्रम के दोरान डॉ सुरेन्द्र सिंह सियोल ने प्रश्नोत्तरी का आयोजान किया एवं स्तनपान के बारे में महिलाओ से विस्तार से चर्चा की.आयोजन में विनोद कुमार सिंघल प्राचार्य,नाथूमल परमार ,प्रियंका सोलंकी,रंजना खत्री,ज्योति शर्मा,सहित बी एड कन्या महाविद्यालय की छात्राए उपस्थित थी। 
केयर्न इंडिया व हेल्पज इंडिया के सामाजिक सरोकार के तहत जागरूकता अभियान में आज स्थानीय अंतरी देवी बालिका विद्यालय में शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ हरीश चोहान ने अपने व्याख्यान में बालिकाओ को स्तनपान के बारे में बोलते हुए कहा की माँ का दूध अमृत के समान गुणकारी होता हे.हमें स्तनपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए .यह शिशु की रोगप्रतिरोधक क्षमता को बी बढाती हे.और स्वस्थ शिशु से स्वस्थ समाज का निर्माण होता हे.कार्यक्रम में प्राचार्य राजेश मिथारवाल लायंस क्लब से दिनेश लुनिया,किशन जी वढेरा,गिरीश जी सोनी,एवं छात्राए उपस्थित थी.प्रस्नोतरी के विजेताओ गरिमा, दिव्या, अमीषा, निशा, सुनीता, सरस्वती, सोनिया,  पायल, को पुरस्कार वितरित किये गए.
विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतरगत शिवम् होस्पिटल में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ आर आर चौधरी ने जननी शिशु वार्ड में नव प्रसुताओ को स्तनपान करने का सही तरीका,समय एवं इसके लाभ व हानि से अवगत कराया .कार्यकर्म में डॉ राहुल बम्बानिया,डॉ दिव्या चौधरी,डॉओमकान्त शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे. विश्व स्तनपान सप्ताह के बारमेर जिले में सफल आयोजन में केयर्न इंडिया,केयर इंडिया,एवं हेल्पेज इंडिया का महत्वपूर्ण योगदान हे .यह निश्चित ही स्वस्थ बारमेर के निर्माण में एक मील का पत्थर साबित होगा.

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top