हाजियों को माला पहनाकर किया विदा

बाड़मेर। 
सेन्ट्रल हज कमेटी से चयनित हाजियों का हज यात्रा को जाने वाला पहला जत्था शुक्रवार शाम रेल्वें स्टेशन से मालानी एक्सप्रेस द्वारा रवाना हुआ। इस अवसर पर सैकड़ो की तादात में मुस्लिम भाई व बहिनों ने हाजियों को माला पहनाकर मुबारकबाद पेश की। हज ट्रेनर बच्चू खान कुम्हार ने बताया कि हज यात्रा 2016 के पहले जत्थे में बाड़मेर जिले के 35 हाजी हज के लिए रवाना हुए।

ये दल हुआ रवाना- 

हाजियों के पहले जत्थे में बाड़मेर शहर के हाजी अब्दुल सत्तार ग्रुप, बामणोर से हाजी नजीर ग्रुप, कानासर से हाजी शकूर ग्रुप, हाजी सुमार ग्रुप, हाजी खैरदीन ग्रुप, हाजी मीर खान ग्रुप व कवास से हाजी अल्लाहबक्स ग्रुप के कुल 35 हाजी हज की मुकदस यात्रा के लिए रवाना हुए।

ये रहे मौजूद-
इस अवसर पर जामा मस्जिद के शाही पेश इमाम मौलाना हाजी लाल मोहम्मद सिद्दीकी, बामणोर के पूर्व सरपंच सैयद गुलाम हुसैन शाह, मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी के सदर मोहम्मद मंजूर कुरैशी, औल इंडिया कौमी एकता कमेटी के महामन्त्री अबरार मोहम्मद, संयुक्त सचिव शाह मोहम्मद कोटवाल, पूर्व पार्षद हाजी दीन मोहम्मद, अल्पसंख्यक विभाग कार्यक्रम अधिकारी लियाकत अली, बरकत हुसैन, हाजी गुलाम नब्बी, हाजी गनी खान तेली, हाजी मुख्तियार, हारून भाई कोटवाल, हनीफ खान, शाहीद हुसैन, उमर खिलजी, अलीशेर तेली, आबिद तेली, अब्दुल रेहमान तेली सहित सैकड़ो की तादात में मुस्लिम भाई व बहिनों हाजियों को माला पहनाकर मुबारकबाद पेश की। इस अवसर पर मोमिनों ने खुदा से अमनो अमान, देश की खुशहाली, आपसी भाईचारा की दुआएं करते हुए हाजियों को मक्का शरीफ खुदा की बारगाह में सलाम पेश करने को कहा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top