शिक्षा के साथ जीवन में खेल जरुरी- चौधरी
17 वर्षीय उच्च माध्यमिक खेलकूद(फुटबाल)प्रतियोगिता का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चवा में हुआ शुभारंभ,पूर्व सांसद हरीश चौधरी के मुख्य आतिथ्य एवम् बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन की अध्यक्षता तथा जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल और जिला महिला कांग्रेस मर्दुरेखा चौधरी के विशिष्ठ आतिथ्य में हुआ खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन  
चवा 
खेल जीवन का महत्वपूर्ण क्रियाकलाप है।शिक्षा के साथ साथ खेल भी जीवन में महत्वपूर्ण है यह विचार पूर्व सांसद एवम् एआईसीसी सचिव हरीश चौधरी ने जिला स्तरीय उच्च माध्यमिक खेलकूद प्रतियोगिता के शुभांरभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये ।
उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में खेताराम हमारे लिए आदर्श है।विषम परिस्थितियॉ में खेताराम ने संघर्ष के बुते ओलम्पिक में जाकर पुरे देश का नाम रोशन किया यह हम सब के लिए गर्व की बात है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहाँ कि खेल को लेकर सरकार को चाहिए कि प्रदेश में मुलभुत सुविधाओ को मजबूत करे ताकि ज्यादा से ज्यादा खेल प्रतिभाए आगे आ सके।उन्होंने जिले में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षा की दयनीय स्थिति पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि आज सैकड़ो विद्यालय बन्द पड़े है या फिर एकल शिक्षक के भरोसे है।वर्षो पुराने विद्यालयो को बंद किया जा रहा है।उन्होंने खेलकूद प्रतियोगता में सहयोग करने वाले भामशाओ को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने अपने धन का सदुपयोग किया है।आज की यह प्रतिभाए आगे जाकर विभिन्न क्षेत्रो में हम सब का नाम रोशन करेगी।
कार्यक्रम को जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल,महिला कॉंग्रेस की अध्यक्षा मर्दुरेखा चौधरी ने भी सम्बोधित किया।
प्रधानाचार्य गोपालदास सोनी ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।धन्यवाद चवा सरपंच सरस्वती चौधरी ने व्यक्त किया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top