प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने जानी तेल-गैस उत्पादन प्रक्रिया 
बाड़मेर।
राजस्थान कैडर में चयनित भारतीय प्रशासनिक सेवा प्रशिक्षुओं ने देश के सबसे बड़े स्थलीय क्रूड ऑयल प्रोसेसिंग प्लांट, बाड़मेर स्थित मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल का दौरा कर तेल और गैस उत्पादन की प्रक्रिया जानी। 
प्रशिक्षु अधिकारियों का दल अपने दौरे के पहले चरण में केयर्न उद्यमिता केंद्र पहुंचा तथा वहां संचालित हो रहे प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों की जानकारी ली। इसके पश्चात् एमपीटी पहुँचने पर प्लांट अधिकारियों और युवा इंजीनियर्स ने उनका स्वागत किया। प्लांट भ्रमण के दौरान सबसे पहले हेल्थ-सेफ्टी-एन्वायरन्मेंट प्रस्तुतीकरण के जरिए सुरक्षा प्रावधानों को जाना। वे सेंट्रल कंट्रोल रूम में उत्पादन प्रक्रिया के दौरान काम में आने तकनीक और स्वचालित कण्ट्रोल सिस्टम से रूबरू भी हुए। 
इन अधिकारियों ने बाड़मेर को ग्लोबल ऊर्जा नक़्शे पर लाने वाले तेल भंडारों के दोहन और उससे जुड़े विभिन्न विभागों को भी नज़दीक से देखा। उन्होंने यहाँ लागू ग्लोबल सुरक्षा उपायों की भी सराहना की। इस टीम में अंजलि राजौरिया, पूजा कुमारी पार्थ, इंद्रजीत यादव, लोक बंधु, नीलाभ सक्सेना, निशांत जैन और सौरभ स्वामी सम्मिलित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top