पाँच दिवसीय निःशुल्क योग का शुभारम्भ
बाड़मेर 
पश्चिम राजस्थान के जिला बाड़मेर तहसील चोह्टन के ग्राम लीलसर में पाँच दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का आयोजन भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवम् पतंजलि योग समिति हरिद्वार इकाई बाड़मेर के संयुक्त तत्वाधान में हुआ।जिसमें हरिद्वार से आये जिला योग प्रचारक पूनमा राम आर्य अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 
शनिवार से नियमित रूप प्रातःकालीन सत्र 5 बजे से 7 बजे तक लगातार होगा।उसके बाद गाँव लीलसर की सरहद में अन्य 8 विद्यालयों में भी जो सुदूर क्षेत्र में भी प्रवास पर रहकर गुरु के परम योग कार्य को घर घर पहुँचाया जायेगा।हर घर से अब योगी तैयार होंगे।
आज बरसात की वजह से कम लोग आये।सुबह बरसात में प्रभात फेरी गाड़ी से निकालकर उद्घोषणा करके आमन्त्रण दिया।कल गाँव में सम्पर्क करके घर घर आमन्त्रण दिया।आज शाम योग जाग्रति रैली निकालकर लोगों को योग शिविर में आने का न्यौता दिया गया।आज प्रार्थना से शुरू कर 8 प्राणायामों भस्त्रिका कपालभांति अनलोम विलोम भ्रामरी इत्यादि बताये ।उसके बाद 12 यौगिक जोगिंग 12 सूर्यनमस्कार के अभ्यास बताये गए। इस दौरान पहले सत्र में मूला राम जी पूर्व प्रधान राणा राम हेमा राम लोल तुलछा राम लक्ष्मण राम भंवरा राम इत्यादि इस मौके पर उपस्थित रहे दूसरे सत्र में राज आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय लीलसर धाम के 771 बालक बालिकाओं एवम् 11 शिक्षकों व प्राचार्य दुर्गा राम सोनी ने भाग लिया।
विद्यालय के महेंदर चौधरी व्याख्याता इतिहास ने जिला योग प्रचारक पूनमा राम आर्य के ऊत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर आभार व्यक्त किया। व्यवसायिक प्रशिक्षक प्रेमा राम ने ये जानकारी दी।
अंतिम चार दिन योग शिविर के साथ साथ मोटापा मधुमेह कमरदर्द सर्वाइकल जैसे भयानक रोगों के लिए योगासनों के पैकेज बताये जायेंगे।
अंतिम दिन शांति यज्ञ, स्वदेशी संगोष्ठी, आयुर्वेद की जरूरत एवम् ग्राम योग समिति का आयोजन किया जायेगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top