आज़ाद सिंह राठौड़ बने ग्रुप फॉर पीपुल्स के नए अध्यक्ष 
बाड़मेर
सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स का नेतृत्व युवा समाजसेवी आज़ाद सिंह राठौड़ को सौंपा हे।।ग्रुप के सरंक्षक त्रिभुवन सिंह राठौड़ ने आज़ाद सिंह राठौड़ को ग्रुप का नया अध्यक्ष मनोनीत किया। 
ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया को कम समय में ग्रुप फॉर पीपुल्स की युवा टीम ने अपने सेवा कार्यो से बाड़मेर जैसलमेर में सभी वर्गों को राहत पहुँचाने में सफल रहे।।ग्रुप की सकारात्मक सोच को आगे बढ़ाते हुए ग्रुप की बागडोर अब युवा समाज सेवी आज़ाद सिंह को सौंपी गयी ताकि ग्रुप सेवा कार्यो में नया आयाम स्थापित करे।।आज़ाद सिंह के नाम पे ग्रुप सदस्यों की आम राय बनी थी।।सदस्यों की मांग पर राठौड़ को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी।।उनके नेतृत्व में ग्रुप नई ऊंचाइयां छुएगा।।ग्रुप को राठौड़ के रूप के नई सकारात्मक और विचारधारा के रूप में नेतृत्व मिलेगा।।उनके नेतृत्व में ग्रुप और अधिक मजबूत होगा ।।युवाओ में सामाजिक नेतृत्व की क्षमता विकसित होगी तथा आम जन की निस्वार्थ भावना से सेवा कार्य अनवरत जारी रहेगा।

परिचय आज़ाद सिंह राठौड़
बाड़मेर के युवा उद्ध्यमि आज़ाद सिंहः राठौड़ ने कम समय में युथ आइकॉन बन बाड़मेर के विकास में भागीदारी निभाई ।राजस्थान क्रिकेट ऐशोषियेशन के जिला संयुक्त सचिव राठौड़ युवा वर्ग में काफी लोकप्रिय है,आज़ाद सिंह अभी उपाध्यक्ष राजस्थान स्टेट युथ होस्टल एसोशियेशन ,जिला अध्यक्ष राजस्थान स्टेट युथ होस्टल एसोशियेशन,जिला अध्यक्ष जिला हैंडबॉल एसोशियेशन,संयुक्त सचिव ,जिला क्रिकेट एसोशियेशन,उपाध्यक्ष ,जिला एथेलेटिक एसोशियेशन,राजस्थान क्रिकेट रणजी टीम के २०११ में मैनेजर रहे ,राजस्थान पत्रिका द्वारा आइकॉन ऑफ़ मारवाड़ अवार्ड से सम्मानित ,आल इंडिया लीडरशिप अवार्ड इंडस्ट्रियल डेवलोपमेन्ट चेयरमेन मिडिया ,लायब्रेरी एंड पब्लिक रिलेशन कम्मेटी राजस्थान क्रिकेट असोशिएशन सहित कई संगठनो से जुड़े हैं ,

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top