बाड़मेर ईसरदास जयंती गुरूवार को, तैयारियॉ पूर्ण 
बाड़मेर
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भादरेस में महात्मा ईसरदास की 558 वी जयंती 4 अगस्त को धूमधाम से मनाई जाएंगी। 3 अगस्त को जागरण, 4 को हवन महाआरती, सुबह 7:30 से 9 बजे तक व्याख्यान एवं विचार गोष्ठी आयोजन किया जायेगा। जयंती को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है।   
समिति संयोजक अक्षयदान ने बताया कि ईसरदास जयंती को लेकर जिलेभर में पीले चावल बांट कर लोगो को आमंत्रित किया और मंदिर परिसर के पास हजारों की तादाद में बैठने के लिए टेन्ट लगाया गया है। जयंती को लेकर भादरेश स्थित मंदिर प्रागण को कलर करके लाईटिग से सजाया गया। पूरा भादरेश गांव रंग-बिरगी रोशनी से सजाया गया और जगह-जगह तोरण द्वारा लगाये गये। 
परम पूज्य सगत् लक्ष्मी बाई सा खानपुरा, नागौर और परम पूज्य आई मनु मॉ नागलनेस, चिरोड़ा जूनागढ़ के पावन सान्निध्य में आने वाले भक्तों आर्शीवाद देगे तथा मंदिर में बुधवार 3 अगस्त की शाम को रात्रि जागरण भक्ति संध्या का आयोजन किया जायेगा जिसमें गुजरात के प्रसिद्ध कलाकार भरतदान गढवी, सागरदान ईसराणी, राजू भाई ईसराणी, जीतूदाद गढवी तथा नारायणदान के साथ-साथ यहां के स्थानीय कलाकार उगमदान सांगड़ भी अपनी प्रस्तुतिया देगे। गुरूवार की सुबह से ईसरदास के जीवन पर विचार गोष्ठी का आयोजन होगा। कार्यक्रम के अध्यक्ष राजवेस्ट पॉवर लि. के अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल, मुख्य अतिथि गुजरात स्टेट संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष योगेश बोगसा विशिष्ट अतिथि बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, यूआईटी चैयरपर्सन डॉ. प्रियंका चौधरी, राजस्थान साहित्य अकादमी, बीकानेर पूर्व सचिव पृथ्वीसिंह रतनू, पूर्व प्रोफेसर आईदानसिह भाटी, समाजसेवी तनसिह चौहान, मुरारदान बारहठ, नरसिंगदान देथा, आरएएस अजय अमरावत, बाड़मेर डिप्टी ओमप्रकाश उज्जवल, बीसीसीबी एमडी भंवरदान चारण, प्रोफेसर गजादान चारण, उद्यमी शांतिलाल खत्री होंगे। इसके पश्चात प्रसादी वितरण होगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top