बाड़मेर बरसाती पानी के तालाब में डूबने से छः बच्चो की मौत 
बाड़मेर.
राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय से करीब 140 किलोमीटर दूर स्थित गिड़ा क्षेत्र के खोखसर गांव में मंगलवार को बरसाती तालाब में डूबने से 6 बच्चों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम से लगातार बारिश के बाद खोखसर गांव की खाली पड़ी डोली की जमीन पर पानी भर गया, मंगलवार सुबह बच्चें नाहने आए थे, पानी का ज्यादा भराव होने से बच्चें पानी में डूब गए। 
बच्चें डूबने की जानकारी मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। और ग्रामीणों ने रेस्कयू ऑपरेशन शुरू किया। जानकारी के मुताबिक 6 बच्चें के शव तालाब से बाहर निकाल दिया। जिला प्रशासन व पुलिस इस मामले को लेकर गहनता से जुटा है। सभी बच्चोंं की उम्र 5 से9 वर्ष बताई जा रही है। बायतू विधायक कैलाश चौधरी अपने निजी काम से कोलकाता गये हुए थे उनको सूचना मिलने पर तुंरत दूरभाष पर जिला कलक्टर समेत दुसरे अधिकारियों से वार्ता करते राहत पहुँचाने का कहा और फोन पर शोक संतप्त परिवारों को ढाढ़स बढ़ाया
गांव में शोक
गिड़ा क्षेत्र के खोखसर गांव में मंगलवार को बरसाती तालाब में 6 बच्चों की डूब जाने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातम छा गया। जानकारी के अनुसार मासूम बच्चें अपने साथियों के साथ बारिश के पानी में नहाने के लिए गांव में तालबा पर गए थे,
इस दौरान तालाब में पानी का ज्यादा भराव था, बच्चों को इसका ध्यान नहीं रहा इससे 6 बच्चें तालाब में डूब गए। जिले में हुई बारिश से एनिकट तालाब छलक उठे तथा नदी नालों में बहाव आ गया। सोमवार शाम से लगातार बारिश का दौर जारी है, बारिश से खेत लबालब हो गए।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top