स्वतंत्रता दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम, कलक्टर ने की तैयारियां की समीक्षा
गेर दलो की प्रस्तुतियो के साथ सेना का बैंड एवं बीएसएफ के ऊंट रहेंगे आर्कषण का केन्द्र 
बाड़मेर।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमांे के साथ विभिन्न स्थानांे से आए गेर दल प्रस्तुतियां देंगे। वहीं सेना के बैंड के साथ सीमा सुरक्षा बल के ऊंट विशेष आर्कषण का केन्द्र रहेंगे। स्वतंत्रता दिवस की तैयारियांे को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस समारोह मंे अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि राष्ट्रीय एकता एवं देशभक्ति पर आधारित अधिकाधिक कार्यक्रमांे को मुख्य समारोह एवं रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम मंे शामिल किया जाए। जिला कलक्टर शर्मा ने इस दौरान स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए विभागवार की तैयारियांे की समीक्षा की। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने मुख्य समारोह स्थल आदर्श स्टेडियम मंे ध्वजारोहण की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्हांेने नगर परिषद के अधिकारियांे को टेªक पर पानी भराव वाले स्थानांे पर समुचित व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि समारोह स्थल पर विद्युत एवं साउंड सिस्टम के साथ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने कहा कि 13 अगस्त को आदर्श स्टेडियम मंे मुख्य कार्यक्रमांे का पूर्वाभ्यास किया जाए। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आमंत्रण पत्र वितरित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे को समारोह स्थल पर मेडिकल टीम मय एंबूलेंस तैनात करने को कहा। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस बार मुख्य समारोह मंे जिले के विभिन्न स्थानांे से आए गेर दल सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। वहीं सेना के बैंड के साथ सीमा सुरक्षा बल के ऊंट भी विशेष आर्कषण का केन्द्र रहेंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा को अधिकाधिक विभागांे की झांकियांे को मुख्य समारोह मंे शामिल करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार की उपलब्धियांे एवं कल्याणकारी योजनाआंे को झांकियों को शामिल किया जाए। उन्हांेने स्वतंत्रता सेनानियांे के परिजनांे को भी पूर्ण सम्मान के साथ समारोह मंे आमंत्रित करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक सती चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा कैलाशचन्द तिवाड़ी, डा.बंशीधर तातेड़, मुकेश पचैरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top