जैसलमेर। राजस्व लेखाकार को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा 
जैलसमेर 
राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पहाड़ सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई करते हुए उपनिवेशन तहसील के तहसील राजस्व लेखाकार रामदयाल को 30000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा.
एसीबी की टीम आरोपी को एसीबी कार्यालय लेकर आई और उससे गहन पूछताछ कर रही है. गौरतलब है की आरोपी रामदयाल ने परिवादी कुम्भाराम जाट से उसके और उसके परिवार के तेरह मुरब्बो की पत्रावलियों में खातेदारी सनद देने के लिए प्रत्येक फाइल के तीन हजार रुपए के हिसाब से 39 हजार रूपए की मांग की थी.
एसीबी के अतिरिक्त अधीक्षक पहाड़ सिंह ने बताया की परिवादी की शिकायत दर्ज करने के बाद परिवादी को 34 हजार रुपए देकर आरोपी रामदयाल के पास भेजा गया और आरोपी के द्वारा परिवादी से 30 हजार रुपए की रिश्वत के तौर पर लिए हुए पाए गए.
एसीबी की टीम द्वारा मौके पर ही आरोपी को धर दबोचा गया और उसे एसीबी कार्यालय लाकर पूछताछ की जा रही है और बुधवार को उसे एसीबी कोर्ट में पेश किया जाएगा.

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top