जीवन जीने के लिए पौधारोपण जरूरी
बाड़मेर 
जीवन जीने के लिए पौधारोपण जरूरी है हम सभी इसको अपना कर्तव्य मानकर घर के आगे कम से कम एक पौधा जरूर लगायें और उस पौधें को पुत्र या भाई के सम्मान मानकर बढा करें तभी हम बाडमेर की धरा को कश्मीर जैसा बना पायेंगे। यह बात बायतू विधायक कैलाश चैधरी ने महेश पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर बाडमेर में पौधारोपण के दौरान विद्यार्थियों को कही। उन्होंने कहा कि आप सभी बच्चें घर के आगे कम से कम एक पौधा लगाने का संकल्प लें। तभी बाडमेर खुशाल व हरा भरा होगा। इस दौरान विद्यार्थियों ने घरों के आगे एक-एक पौधा लगाने का संकल्प लिया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधक सुरेश जाटोल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। वहंी संचालन हरिश जांगिड ने किया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद छगनलाल जाटोल, विद्यालय अध्यक्ष चंदन जाटोल, अपैक्स ग्रुप के निदेशक मगराज कड़वासरा, प्रेमाराम सियाग, युवा भाजपा नेता जियाराम नैण, कल्याणसिंह बिदावत, मनोहर आसू, खुश्बू भार्गव, तुलसीदास जाटोल, भलाराम प्रजापत सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top