अग्नि पीड़ितों को चार लाख दो हजार पांच सौ रूपये की सहायता स्वीकृत
बाड़मेर।
जिले के विभिन्न तहसील क्षेत्रों के कुल चालीस अग्नि पीडितों को कुल चार लाख दो हजार पांच सौ रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) सुधीर शर्मा द्वारा जारी आदेश के मुताबिक चौहटन तहसील क्षेत्र में गुमानाराम पुत्र पूंजाराम भील निवासी अली की बस्ती बूठ राठौडान को रूपये 12000, भीखाराम पुत्र बीजाराम भील निवासी मते का तला को 7900, पनाराम पुत्र मंगनाराम जाट निवासी गोदारों का तला लीलसर को 16100, सोनाराम पुत्र गोरधनराम जाट निवासी सांवलोर आकोडा को 4100, हुकमसिंह पुत्र मूलसिंह राजपूत निवासी मते का तला को 12000, नेताराम पुत्र प्रभाराम मेगवाल निवासी भोजारिया को 4100, रामचन्द्र पुत्र डूंगराराम सुथार निवासी सुथारों का तला लूम्बासर रतासर को 16100, श्रीमती गोमीदेवी पत्नी धर्माराम कुम्हार निवासी रामदेरिया ईशरोल को 4100, शम्सुदीन पुत्र बरकत अली मुसलमान निवासी मते का तला को 4100, अकबर पुत्र जलाल तेली निवासी पनोनियों का तला मते का तला को 4100, नेताराम पुत्र वीरमाराम भील निवासी जाटों की बस्ती आंटिया को 12000, अहमद पुत्र कामू जाति मुलमान निवासी अब्दूला का तला बूठ राठौडान को 12000, जमाराम पुत्र भारथाराम भील निवासी नवातला जेतमाल को 7900, उतमाराम पुत्र नरसाराम मेगवाल निवासी बावडी कला को 30200, बाहरम पुत्र इनात मुसलमान निवासी तमाची की गफन भोजारिया को 8200, रमदा पुत्र बाहरम जाति मुसलमान निवासी तमाची की गफन भोजारिया को 12000, सकनाराम पुत्र रामाराम जाति जाट निवासी ताजानियों का तला कापराऊ को 16100, अर्जुनराम पुत्र लाधाराम भील निवासी नवातला जेतमाल को 4100, रेवन्तसिंह पुत्र भीमसिंह राजपूत निवासी जेठमालपुरा पोस्ट आकोडा को 4100, गफूर खान पुत्र अब्दुला खान तेली मुसलमान निवासी राजडों की बस्ती को 16100, विशनाराम पुत्र पुरखाराम जाट निवासी निम्बली पोस्ट गोलीयार को 16100, मूलाराम पुत्र पुरखाराम जाट निवासी निम्बली पोस्ट गोलियार को 16100, हरगणराम पुत्र चतुराम मेगवाल निवासी देदूसर को 12000, पदमसिंह पुत्र जुगतसिंह राजपूत निवासी आरबी की गफन रमजान की गफन को 12000 की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
इसी प्रकार बायतू तहसील क्षेत्र में गोमाराम पुत्र अलाखाराम जाट निवासी रामसरिया खींपर को 8200, पूराराम पुत्र कालूराम कुम्हार निवासी खारडा बेरा बोडवा को 4100, पूनमाराम पुत्र सुजानाराम भील निवासी खीपर को 4100, जसाराम पुत्र मोतीराम जाट निवासी मोराला कोलू को 14100, शंकराराम पुत्र पूराराम कुम्हार निवासी खारडा बेरा बोडवा को 12000, पूनमाराम पुत्र लूम्बाराम जाट निवासी पदमोणी गोदारों की ढाणी को 4100, कोशलाराम पुत्र सूरताराम जाट निवासी बायतू चिमनजी को 4100, खेताराम पुत्र मेघाराम जाट निवासी भाभूआं की ढाणी माडपुरा बरवाला को 12000, तोगाराम पुत्र गोकलाराम मेगवाल निवासी केरलीनाडी नोसर को 12000, पचपदरा तहसील क्षेत्र में सुमार खां पुत्र हाजी खां मुसलमान निवासी बागावास को 20000, प्रभूराम पुत्र लच्छाराम राईका निवासी रोडवा खुर्द पोस्ट थूम्बली को 12000, पेमाराम पुत्र खेराजराम जाट निवासी बोटाला पुरोहितान को 4100, धोरीमना तहसील क्षेत्र में भगवानाराम पुत्र मूलाराम कुम्हार निवासी हिरकन का थान मीठडा खुर्द को 10000, गुडामालानी तहसील क्षेत्र में आसूराम पुत्र प्रभूराम भील निवासी गांधव खुर्द को 10000, ईराराम पुत्र देवाराम कलबी निवासी गोलिया कला को 4100 तथा मोंगाराम पुत्र कोलाराम मेगवाल निवासी वांकलपुरा गोलिया कलां को 4100 रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top