भारतीय नागरिकता विशेष शिविर का हुआ आयोजन
जैसलमेर।
गृहमंत्रालय भारत सरकार के निर्देशो की पालना में जिला प्रशासन के तत्वावधान में शुक्रवार को जिला स्तर पर डीआरडीए सभागार कलेक्ट्रेट परिसर में पाक नागरिकों के स्थाई वास एवं भारतीय नागरिकता प्रदान करने के लिए विषेष षिविर का आयोजन किया गया। इस षिविर में जिला कलक्टर मातादीन शर्मा,संयुक्त शासन सचिव गृह विभाग राजस्थान जयपुर चेतन देवडा,उपसचिव वीजा गृह मंत्रालय भारत सरकार रवि सुन्दर, अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी राजीव दत्ता, वरिष्ठ उपषासन सचिव गृह सौभाग्य प्रसाद जसौरिया,उपअधीक्षक सीआईडी (नोडल अधिकारी एफआरओं)हेतुदान चारण,उपअधीक्षक पुलिस नरेन्द्रकुमार दवे उपस्थित थे।
इस विषेष षिविर में एलटीवी के साथ ही नागरिकता के आवेदन पत्रों को भरवाया गया एवं संबधित लोगों को आवष्यक मार्गदर्षन प्रदान किया गया। इस षिविर में भारतीय नागरिकता की पात्रता रखनें वाले 9 पाक नागरिकों ने अपने अपने आवेदन पत्र पूर्ण कर जिला मजिस्ट्रेट को प्रस्तुत किए वहीं गतवर्ष के अपूर्ण 9 आवेदन पत्रों में से 7 आवेदन पत्रों को पूर्ण करवानें की कार्यवाही की गई। इन आवेदन पत्रों की जांच करवाने के बाद पूर्ति कर समस्त पूर्ण आवेदन पत्र राज्य सरकार को प्रेषित किए जायेगें। षिविर स्थल पर आवेदन पत्रों की पूर्ति,बैंक चालान इत्यादि की समुचित व्यवस्था की गई। इस कार्य में नगर परिषद आयुक्त ने पुरा सहयोग प्रदान किया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top