केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाऐं अन्तिम कड़ी तक पहुचाऐं-रामचरण बोहरा
बाड़मेर 
भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यकारिणी की त्रैमासिक द्वितीय बैठक प्व्ब् मैरिज गार्डन, चैहटन रोड़ बाड़मेर में सफलता पूर्वक सम्पन हुई। महामंत्री कैलाश कोटड़िया ने बताया की इस बैठक में मुख्य अतिथि संगठन प्रभारी माननीय श्री रामचरणजी बोहरा (सांसद जयपुर) ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि केन्द्र व राज्य सरकार के विभिन्न महती योजनाओं का लाभ जनता की अन्तिम कड़ी तक पहुचाऐं सरकार ने प्रत्येक नागरीकों के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार की सैकडों योजनाएंे लागु की है। इन योजनाओं का मूल उद्देश्य गरीबो का जीवन स्तर सुदृढ़ करना हैं। आम जनता के लिए कई तरह की योजनाएंे भी केन्द्र व राज्य सरकार लाई है। संगठन को किस प्रकार मजबुत किया जाये इस विषय पर कार्यकर्ताओं में उत्साह संचारित करने के लिए सरकार के साथ तालमेल बनाते हुए सांसद एवं विधायकों को भी अपने सुझाव दियें । बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को मजबूत बनाने के लिए उनके सभी प्रकार के कार्यो को शीघ्रातिशीघ्र निष्पादित करने का पार्टी के पदाधिकारीयो ं को निर्देश देते हुए बाड़मेर -जैसलमेर के सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने कहा की प्रत्येक व्यक्ति किसी भी प्रकार की समस्या लेकर किसी भी समय मेरे पास आए । मैं उस समस्या को शीघ्रातीशीघ्र निष्तारित करवाऊगां । जिलाध्यक्ष कानसिंहजी कोटड़ी ने विभिन्न योजनाओ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 2019 तक सम्पूर्ण सड़के एवं प्रत्येक घर में बिजली पहुचा दी जायेगी। सांसद , विधायकों एवं संगठन के माध्यम से आप संगठन के प्रत्येक पदाधिकारी के पास अपना कार्य निःसंकोच लेकर जाये और उसका निष्तारण करने के लिए उचित व्यवस्था करे। संसदीय सचिव लादुराम विशनोई (विधायक गुड़ामालानी) ने मीठे पानी की जिले भर की योजनाओ पर प्रकाश डाला और कार्यकर्ताओे को इस योजना का आम जनता तक पहुचाने का आह्वान किया। किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कैलाश चैधरी (विधायक बायतु) ने समस्त मण्डल अध्यक्षो से आह्वान किया की आप लोग समय पर मण्डल की बैठके बुलावें और इस बैठको में जनप्रतिनिधीयो को अवश्य सामिल करे। जिससे आम जनता की समस्या का समाधान शीघ्र हो सके , इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जोगराजसिंह राजपुरोहित, पूर्व जिलाध्यक्ष आदुराम मेगवाल, हरीसिंह सोढ़ा ( पूर्व विधायक शिव), रतनलाल बोहरा ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। स्वागत उद्बोधन महामंत्री बालाराम मूंढ़ ने दिया। बैठक की शुरूआत भारत माता के दीप प्रजल्वन व माल्यार्पण के साथ सभी मंचासीन अतिथियो द्वारा किया गया। सभी अतिथियो का साफे व दुपट्टे द्वारा अभिनन्दन किया गया। मंच संचालन कैलाश कोटड़िया ने किया। इस अवसर पर विशेष आमंत्रित अमृतलाल जैन नाकोड़ा अध्यक्ष, उप प्रधान गुड़ा राणा कुलदीपसिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल, चैहटन प्रधान कुम्भाराम सेवर, कल्याणपुर प्रधान हरीसिंह उमरलाई , सिणधरी प्रधान जस्सीदेवी, जिला परिषद सदस्य, वकील रूपसिंह राठौड़, खेताराम भील, नरपतसिंह कड़वासरा, एस.टी. मोर्चा जिलाध्यक्ष हीराराम भील, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सवाई कुमावत, जिला उपाध्यक्ष नाहरसिंह राजपुरोहित, मानाराम बैनिवाल, खुमाणसिंह सोढ़ा, जयकिशन भादू, गोमाराम लेगा, खेराजराम सऊ, नाथुसिंह, राजाराम भादू, जिला मंत्री महावीरसिंह चूली, पुरूषोतम खत्री, भवानीसिंह टापरा, रमेश प्रजापत, जिला कोषाध्यक्ष प्रकाश चन्द सर्राफ, जिला प्रवक्ता तनेराजसिंह गहलोत, मण्डल अध्यक्ष मोहन कुर्डिया, सोहनलाल यति, चेनाराम कडवासरा, हिन्दुसिंह राठौड़, मूलाराम बेरड़, नखतसिंह कालेवा, मुल्तानसिंह, पुरखाराम विश्नोई, आसुराम चाडी, उतम मेगवाल, नगर परिषद बाड़मेर सदस्य जगदीश भूत, गंगाविशन, बलवन्तसिंह भाटी, अमरसिंह भाटी, रोचुमल सिंधी, जगदीश खत्री, कालु जांगीड़, महेन्द्र धारू , आनन्द पुरोहित, हितेन, शंकर देवासी एवं बालोतरा के पार्षद आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर आई.ओ.सी मैरीज गार्डन मालिक प्रकाश चन्द्र सिंघवी का साफा पहनाकर सम्मान किया गया। महामंत्री दशरथ मेगवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top