आसाढ़ के अंतिम दिन नहीं बरसी बरखा 
बाड़मेर 
बारिश का मौसम शुरू होने के बाद भी सरहदी बाड़मेर जिले में बारिश की आस पूरी नहीं हो पाई है। आसाढ़ मास की पूर्णिमा होने पर भी जिला नहीं भीगा। बुधवार को श्रावण मास लग जाएगा। कहते है श्रावण लगने के साथ अच्छी बारिश का दौर शुरू हो जाता है, लेकिन सरहदी जिला अब भी बारिश को तरस रहा है। मंगलवार को दिनभर बादल छाने के बाद भी बारिश की फुहारे नहीं गिरी। इससे बारिश को लेकर लोगों का इंतजार नहीं थम पाया। दिन की शुरुआत में बादल छाने के साथ शीतल हवाएं चलने से मौसम सुहाना रहा, लेकिन सुर्योदय के बाद हवाओं व बादलों का प्रवाह निरन्तर जारी रहने के बाद भी उमस से लोग बैहाल रहे। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान डिग्री व न्यूनतम तापमान डिग्री सेल्सिय दर्ज किया गया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top