बाड़मेर की रग-रग में देशभक्ति की भावना जागृत 
बाड़मेर
भारतीय सेना की होसला अफ़ज़ाई और शहीदों को श्रद्धांजलि के लिए ग्रुप फॉर पीपुल्स ने मंगलवार शाम आठ बजे माँ तुझे सलाम विजय दिवस कार्यक्रम स्थानीय गांधी चौक में आयोजितकिया , उलेखनीय हे पाकिस्तान बेशर्मी की हदे पार करते हुए मंगलवार को ही काल दिवस मना रहा हैं अगर पाकिस्तान 19 जुलाई को काला दिवस मनाएगा तो हम विजय दिवस मनाएंगे. इसके बाद हर रोज एक आतंकी मारा जाएगा और हम रोजाना विजय दिवस मनाएंगे. क्या पाकिस्तान इतने काला दिवस मनाने के लिए तैयार है?
ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की कश्मीर घाटी में सेना से मुठभेड़ में ढेर हिजबुल कमांडर बुरहान वानी और उसके बाद विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा के बाद पाकिस्तान के इस रवैए का भारत में कड़े विरोध की कड़ी में सरहदी जिले बाड़मेर में माँ तुझे सलाम विजय दिवस के रूप में मना कर पाकिस्तान को चेतावनी दी गयी ,कार्यक्रम के शुरुआत में वरिष्ठ पत्रकार शंकर लाल गोली और शाही जामा मस्जिद के इमाम साब ने मशाल प्रजवलित कर सांप्रदायिक सद्भाव का सन्देश देने के साथ दुश्मन देश को ललकारा की माँ भारती की रक्षा के लिए भारतीय आज भी शीश कटाने को तत्पर हैं ,राष्ट्र प्रेम और देश भक्ति से ओतप्रोत युवाओं का जोश हिलोरे मार रहा था ,युवाओं ने अब तक भारतीय शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ भारतीय सेना के समर्थन में नारे लगा पाकिस्तान को खुली चुनौती दे डाली की सरहद का बच्चा देश की रक्षा में काम आने को तैयार हैं ,
ग्रुप सदस्यों के साथ बाड़मेर के वरिष्ठ नागरिकों ने केंडल मार्च गांधी चौक से अहिंसा सर्किल तक निकाल राष्ट्र प्रेम का सन्देश दिया व्ही भारतीय सेना को समर्थन दिया ,सेकड़ो लोग देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी का अहसास करा रहे थे ,मशाल थामे महेंद्र सिंह तेजमालता और रमेश कड़वासरा अगुवाई कर रहे थे ,अहिंसा सर्किल पर देश प्रेमियों को सम्बोधित करते हुए सीमा प्रहरी वरिष्ठ पत्रकार शंकर लाल गोली ने कहा की कश्मीर में आंतक फैला कर अपने मंसूबो में पाकिस्तान कभी कामयाब नहीं होगा ,माँ भारती की रक्षा बच्चा बच्चा करने को तैयार हे ,पाक अपनी नापाक हरकतों से बाज़ आये नहीं तो नेस्तनाबुं कर देंगे। उन्होंने कहा की भारत के अंतिम छोर की सरहद का युवा सेना के समर्थन में सड़कों पर आ गया हैं यह पाकिस्तान के लिए चेतावनी हैं। 
ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की पश्चिमी उठी युवाओं हुंकार पाकिस्तान तक पहुँच गयी हैं ,पाकिस्तान युवाओं को दिग्भ्रमित कर कुछ हासिल नहीं कर पाएगा ,युवाओं ने मशाल जला अपने इरादे जता दिए। इस अभियान में ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ,शंकर लाल गोली ,संजय शर्मा , रणवीर सिंह भादू ,अमित बोहरा ,रमेश सिंह इंदा ,रमेश कड़वासरा ,मदन बारूपाल ,दर्जन सिंह गड़ीसर ,नरेश देव सारण ,ललित छाजेड़ ,हितेश मूंदड़ा ,स्वरुप सिंह भाटी ,महेंद्र सिंह तेजमालता ,दिग्विजय सिंह चुली ,मनीष शर्मा , छोटू सिंह पंवार ,अबरार मोहम्मद ,शाहिद हुसैन ,जय माली ,मगाराम माली ,महेंद्र सिंह भाटी ,लूणकरण नाहटा ,चंद्रवीर सिंह रोहिली ,सहित किशोर शर्मा ,महेश पनपालिया ,ने भी अपनी भागीदारी निभाई ,केंडल मार्च भक्ति के गीतों ने वातावरण देश भक्तिमय बना दिया ,युवाओं ने भारत माता की जय ,भारतीय सेना जिंदाबाद ,वन्देमातरम के नारो से बाड़मेर की रग रग में देश भक्ति की भावना जागृत कर दी ,

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top