रिक्त पदों पर पंचायत उप चुनाव 5 अगस्त को,प्रभारी अधिकारी नियुक्त
बाड़मेर।
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायतीराज संस्थाआंे मंे 31 मार्च 2016 तक रिक्त पदांे पर उप चुनाव 5 अगस्त 2016 को संपन्न कराए जाने है। सुचारू रूप से चुनाव रूप से संपन्न कराने के लिए चुनाव शाखाआंे का गठन करने के साथ प्रभारी एवं अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर ने बताया कि चुनाव शाखा के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी उपखंड अधिकारी बाड़मेर एच.आर.मेहरा, मतदान दलांे एवं मतगणना दलांे का गठन, प्रशिक्षण, गणना स्थल के प्रवेश पत्र जारी करने, प्रशिक्षण व्यवस्था एवं उपस्थिति प्रमाण पत्र के लिए उपखंड अधिकारी बाड़मेर को प्रभारी एवं अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी प्रवक्ता मुकेश पचौरी एवं डा.लक्ष्मीनारायण जोशी को बनाया गया है। उन्हांेने बताया कि इसी तरह निर्वाचन लेखा संबंधित समस्त कार्य एवं निर्वाचन व्यय लेखांे की जांच के कार्य के लिए क्रमशः कोषाधिकारी जसराज चौहान, लेखाधिकारी जगदीशचंद्र, अधिकारियांे एवं स्टाफ की प्रतिनियुक्ति के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं उपखंड अधिकारी,बाड़मेर, चुनाव स्टोर सामग्री का वितरण एवं प्राप्त करने, मतगणना केन्द्रांे संबंधित समस्त व्यवस्था ईवीएम का संग्रहण, स्टोरेज, मतगणना, टेंट, फर्नीचर, बेरिकेटिंग, बिजली-पानी व्यवस्था के लिए तहसीलदार बाड़मेर एवं नायब तहसीलदार बाड़मेर, यातायात शाखा उपखंड अधिकारी एवं जिला परिवहन अधिकारी, मतपत्र मुद्रण, वितरण एवं ग्रीन पेपर सील का वितरण के समस्त कार्य के लिए कोषाधिकारी एवं सहायक कोषाधिकारी, रूट चार्ट शाखा उपखंड अधिकारी एवं सदर कानूनगो भू-अभिलेख, सामान्य शाखा डाक वितरण व्यवस्था के लिए उपखंड अधिकारी एवं कार्यालय अधीक्षक जिला कलक्टर कार्यालय, सांख्यिकी शाखा सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग हीरालाल मालू, पीओएल एवं रसद व्यवस्था, प्रशिक्षण एवं सामग्री एवं मतगणना स्थल पर केंटिन व्यवस्था के लिए जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा एवं प्रवर्तन निरीक्षक जिला रसद कार्यालय, जोनल एवं ऐरिया मजिस्ट्रेट की नियुक्ति एवं ट्रबल स्टोटस के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं उपखंड अधिकारी बाड़मेर को प्रभारी अधिकारी एवं अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिला निर्वावन अधिकारी ने बताया कि शिकायत एवं अवकाश प्रकोष्ठ के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं उपखंड अधिकारी,बाड़मेर, नियंत्रण कक्ष अतिरिक्त जिला कलक्टर, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं अधिकारिता विभाग अशोक गोयल,मीडिया प्रकोष्ठ के लिए सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप चौधरी एवं सहायक जनसंपर्क अधिकारी मदन बारूपाल, कंप्यूटर सैल जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन एवं उप निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग भगवती प्रसाद प्रजापति, ईवीएम तैयार एवं वितरण करने के लिए उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार बाड़मेर को क्रमशः प्रभारी एवं अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्हांेने बताया कि पंचायत उप चुनाव से संबंधित प्राप्त होने वाले वितन्तु संदेश एवं अर्द्व शासकीय पत्रांे का निस्तारण प्रभारी एवं अतिरिक्त प्रभारी अधिकारियांे को उसी दिन करने के निर्देश दिए गए है। संबंधित अधिकारियांे को निर्देश दिए गए है कि प्रतिनियुक्ति पर कर्मचारियांे को तत्काल प्रभाव से अपनी-अपनी शाखाआंे मंे कार्य करने के निर्देश जारी करवाएं। ताकि पंचायत उप चुनाव समय एवं सुचारू रूप से संपन्न हो सके। उनके मुताबिक पंचायत उप चुनाव 2016 संबंधित कार्य की महत्ता को ध्यान मंे रखते हुए प्रतिनियुक्त कर्मचारियांे को स्पष्ट निर्देश दिए जाते है कि वे तत्काल प्रभाव से आवंटित कार्य प्रारंभ करें। आदेशांे की अवहेलना किए जाने पर निर्वाचन नियमांे के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top