शिव विधायक मिले रेल राज्य मत्री मनोज सिन्हा से, बाड़मेर को दक्षिण से जोड़ने की रखी मांग 
दिल्ली 
शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह ने शनिवार को रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा से दिल्ली में उनके दफ्तर में मुलाक़ात की।।मानवेन्द्र सिंह ने सरहदी बाड़मेर जिले की रेल सेवाओं के विस्तार पर व्यापक चर्चा की ,उन्होंने बाड़मेर मुनाबाव जोधपुर डेमो ट्रेन जिसको बंद कर दिया गया को पुनः सुचारु शुरू करने की मांग रखी ,मानवेन्द्र सिंह ने उन्हें बताया की डेमो ट्रेन के प्रति सरहदी लोगो में खासा उत्साह था ,इसके बावजूद इसे बंद कर दिया जिसके चलते सरहदी क्षेत्र के लोगो को आवागमन में परेशानी हो रही हैं ,सिन्हा ने डेमो ट्रेन को शीघ्र शुरू करने का आश्वासन दिया ,साथ ही मानवेन्द्र सिंह ने मलानी एक्सप्रेस में नए कोच लगने और आरक्षित कोच बढ़ने की भी मांग रखी ,उन्होंने बताया सरहदी जिले के व्यापारियों के लिए सुगम ट्रेन होने की वजह से इस ट्रेन में आवागमन अधिक रहता हैं ,इसमें कोच क्षमता को बढ़ाये जाने की आवश्यकता हैं ,साथ ही बाड़मेर से दिल्ली सुपर फ़ास्ट ट्रेन शुरू करने और दक्षिण भारत से जोड़ती नै रेल आरम्भ करने की मांग रख व्यापक चर्चा की, उन्होंने बताया की बाड़मेर जिले के बड़ी तादाद में लोग दक्षिण के क्षेत्र में व्यापर करते हैं, इन व्यापारियों के लिए दक्षिण तक रेल शुरू करने से आम जन को राहत मिलेगी , रेल राज्य मत्री मनोज ने मानवेन्द्र सिंह की मांगो पर गम्भीरता से चर्चा करते हुए शीघ्र कार्यवाही का भरोसा दिया

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top