बाड़मेर निकाली जागरूकता रैली, बताये योग के फायदे 
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने आमजन से की अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में शिरकत करने की अपील।
बाडमेर। 
योग के प्रति आम जन को जागरूक करने के उदृेश्य से रविवार प्रातः स्थानीय गांधी चैक से योग जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जागरूकता रैली को जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
योग जागरूकता रैली गांधी चैक से अंहिसा सर्किल, विवेकानन्द सर्किल होते हुए भगवान महावीर टाउन हाॅल पहुंचकर संपंन हुई। जागरूकता रैली मंे रैली में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई, उपखण्ड अधिकारी एच.आर. मेहरा, सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क प्रदीप चौधरी, सूचना विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. सुरेश कुमार यादव, आयुर्वेद चिकित्सक नरेन्द्र कुमार, प्रदीप धनदे, योग प्रशिक्षक खेमाराम आर्य, हनुमानराम, ग्रुप फोर पीपुल्स के संयोजक चंदनसिंह भाटी, डा.लक्ष्मीनारायण जोशी, इन्द्र प्रकाश पुरोहित सहित अधिकारी, गणमान्य नागरिक, एनसीसी कैडेट्स, नर्सिग स्टाॅक आदि शामिल थे। भगवान महावीर टाऊन हाल मंे जागरूकता रैली के समापन के अवसर पर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने योग से होने वाले फायदों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पहला सुख निरोगी काया होता है तथा नियमित योग करने से मन, मस्तिस्क एवं शरीर स्वस्थ रहता है। जिला कलक्टर शर्मा ने आम जन से 21 जून को आदर्श स्टेडियम में आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा अधिकाधिक लोगों को इसमें शामिल होने की अपील की। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को आदर्श स्टेडियम में आयोजित होने वाले योग दिवस कार्यक्रम के संबंध में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाने से पहले जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने योग दिवस समारोह के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार के लिए प्रचार वाहन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम स्थल के लिए रहेगी बसांे की व्यवस्थाः 
जिला मुख्यालय पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह स्थल आदर्श स्टेडियम पर जाने के लिए शहर के विभिन्न स्थानांे सिणधरी चैराहे, पांच मूर्ति कुंआ, गांधी चैक, रेलवे स्टेशन, चैहटन चैराहे समेत कई स्थानांे पर जिला प्रशासन की ओर से बसांे की व्यवस्था की जाएगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top