बाड़मेर योग दिवस में अधिकाधिक लोग भागीदारी सुनिश्चित करेंः बिश्नोई
-योग दिवस समारोह की तैयारियांे की समीक्षा कर विभागीय अधिकारियांे को व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान योग दिवस समारोह के बैनर एवं पोस्टर का विमोचन किया गया। 
बाड़मेर, 16 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को होने वाले योग दिवस समारोह मंे अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। योग दिवस समारोह का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के साथ जन प्रतिनिधियांे एवं गणमान्य नागरिकांे को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाए। जिला मुख्यालय के साथ उपखंड, पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर योग दिवस समारोह के लिए समुचित इंतजाम किए जाए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि पूरे जिले मंे 21 जून को प्रातः 7 से 8 बजे तक जिला मुख्यालय के साथ उपखंड एवं ग्राम पंचायत स्तर तक योग दिवस समारोह का आयोजन होगा। आदर्श स्टेडियम मंे होने वाले जिला स्तरीय समारोह के लिए प्रातः 6 बजे से आमजन का प्रवेश प्रारंभ होगा। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने योग दिवस समारोह के दौरान टेंट, साउंड सिस्टम, मंच के साथ मैदान को समतल करने समेत समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि अधिकाधिक लोगांे को आमंत्रित करने के लिए शहर मंे विभिन्न स्थानांे पर होर्डिग्स, बैनर लगाए जाए। उन्हांेने आयुर्वेद विभाग, नगर परिषद के अधिकारियांे को घर-घर जाकर पीले चावल एवं पेम्पलेट बांटने के निर्देश दिए। इसी तरह चिकित्सा विभाग को एंबूलैस, ग्लुकोज, ओआरएस घोल के साथ स्वास्थ्य परीक्षण के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्हांेने शिक्षा विभाग के अधिकारियांे को विद्यार्थियांे, एनसीसी, स्काउट एवं नर्सिग सेंटर के प्रशिक्षार्णियांे की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा, कोषाधिकारी जसराज चैहान, पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्जवल, जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.प्रदीप धनदे, मुख्य योग प्रशिक्षक खेमाराम, सेना, सीमा सुरक्षा बल, विभिन्न स्वयंसेवी संगठनांे पंतजलि योगपीठ, धारा संस्थान, श्योर, लायंस क्लब, भारत विकास परिषद के प्रतिनिधि मौजूद रहे। धारा संस्थान के महेश पनपालिया ने स्थानीय छात्रावासांे, मदरसांे एवं निरंकारी सत्संग स्थल पर जाकर लोगांे को आमंत्रित करने का सुझाव दिया। समीक्षा बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारियांे ने योग दिवस समारोह के बैनर एवं पोस्टर का विमोचन किया। मुख्य योग प्रशिक्षक खेमाराम ने बताया कि आदर्श स्टेडियम मंे योग दिवस समारोह से पूर्व प्रोटोकाल के तहत योगाभ्यास शुरू किया गया है। सुबह के समय कोई भी व्यक्ति योगाभ्यास मंे शामिल हो सकता है। बैठक के दौरान नगर परिषद के अधिकारियांे को समारोह स्थल की सजावट करने, जिला परिवहन अधिकारी को पार्किग, पंतजलि एवं आयुर्वेद एवं अन्य विभागांे को प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिए गए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अल्पसंख्यक अधिकारी लियाकत अली को मदरसांे मंे भी जाकर योग दिवस समारोह मंे अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी के लिए आमंत्रित करने के निर्देश दिए।
शुक्रवार से होगा लाउड स्पीकर से प्रचारः अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने 17 जून से शहर मंे टैक्सी मंे लाइड स्पीकर के जरिए योग दिवस समारोह का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।
महिलाआंे की भागीदारी सुनिश्चित करेंः अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक सती चैधरी को प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकता को अपने साथ 10-10 महिलाआंे को योग दिवस समारोह मंे आमंत्रित करने के निर्देश दिए।
योग दिवस समारोह स्थल का भ्रमण करने के निर्देशः अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने उपखंड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाले समारोह स्थल का संबंधित अधिकारियांे को भ्रमण करने के निर्देश दिए। ताकि समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सके।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top