ओपी मीणा होगे नये मुख्य सचिव, संभाली प्रशासनिक बेड़े की कमान
जयपुर।
राजस्थान को नया मुख्य सचिव मिल गया है। राज्य सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अफसर ओपी मीणा को प्रशासनिक बेड़े की अगुवाई करने की ज़िम्मेदारी सौंपी है। मीणा निवर्तमान मुख्य सचिव सीएस राजन का चार्ज ले रहे हैं। इस महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी लेने से पहले मीणा मुख्यमंत्री से मिलने सीएमआर पहुंचे। इसके बाद उनके सीएस बनने की खबरों पर आधिकारिक मुहर लग गई। 
जानकारी के मुताबिक़ मीणा ने सुबह मुख्य सचिव सीएस राजन से भी मुलाक़ात की थी। शाम आते आते ओपी मीणा के नाम पर मुहर लग गई। गौरतलब है कि निवर्तमान होने के साथ ही सीएस का पदभार सम्भाल रहे सीएस राजन का सेवा कार्यकाल भी ख़त्म हो रहा था। राजन के सेवानिवृत होने के साथ ही नए मुख्य सचिव की ज़िम्मेदारी मीणा को सौंपी गई है।
मुख्य सचिव की दौड़ में 1979 बैच के आईएएस अधिकारी ओपी मीणा के अलावा 1981 बैच के अशोक जैन, 1982 बैच के निहाल चंद गोयल और 1983 बैच के डीबी गुप्ता भी शामिल थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top