बाड़मेर युवाओ  के पसीने की बूदो से निखरा सूचना केन्द्र
बाड़मेर।
सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक गु्रप फोर पीपुल्स और सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के तत्वावधान  में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सूचना केन्द्र का बाहरी परिसर युवाआंे के श्रम की बूंदांे से बिखर गया। वर्षाें से भरा कचरे और झाड़ियांे को साफ कर उसके मूल स्वरूप को लौटाया गया।
गु्रप फोर पीपुल्स और जन संपर्क कार्यालय के कार्मिकांे ने रविवार प्रातः 8 बजे श्रमदान प्रारंभ किया। श्रमदान के गु्रप के युवाआंे ने वर्षाें से उगी झाड़ियांे को काटा। पूरे परिसर की विभिन्न संसाधनांे से सफाई कर नया आयाम दिया। घास एवं कचरे को जलाया गया। करीब चार घंटे तक चले श्रमदान मंे सभी सदस्यांे ने अपना पूरा योगदान दिया तथा सूचना केन्द्र के बाहरी परिसर को चमका दिया। सफाई के बाद परिसर का रूप निखर गया।
इन्होनें दिया योगदानः 
गु्रप फोर पीपुल्स और सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान मंे आयोजित श्रमदान मंे सहायक निदेशक प्रदीप चैधरी, सहायक जनसंपर्क अधिकारी मदन बारूपाल, कार्यालय सहायक भीमराज सोलंकी, सहायक पीरसिंह धांधु, विक्रमसिंह ने श्रमदान मंे योगदान दिया। वहीं गु्रप फोर पीपुल्स के संरक्षक डा.लक्ष्मीनारायण जोशी, संयोजक चंदनसिंह भाटी, इन्द्रप्रकाश पुरोहित, संजय शर्मा, अनिल सुखानी, दुर्जनसिंह गुडीसर, ललित छाजेड़, रमेश कड़वासरा, अमित बोहरा, छोटूसिंह पंवार, स्वरूपसिंह भाटी, जय परमार, ठाकराराम मेघवाल, महेन्द्रसिंह भाटी, छगनसिंह चैहान, मगाराम माली, नरपतसिंह राजपुरोहित समेत कई सदस्यांे ने श्रमदान मंे अपना पूर्ण योगदान दिया।
गर्मी और उमस की परवाह किए बिना श्रमदानः 
गु्रप फोर पीपुल्स और जनसंपर्क कार्यालय के स्वयंसेवकांे ने गर्मी एवं उमस की परवाह किए बिना चार घंटे तक श्रमदान कर करीब चार टेªक्टर ट्राली कचरा एकत्रित कर हटाया। पूरे परिसर से कंटीली झांडियां और पत्थर हटाए गए। स्वच्छ भारत मिशन के तहत सूचना केन्द्र का रूप चंद घंटांे मंे निखर गया।
सहायक निदेशक ने आभार जतायाः सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के सहायक निदेशक प्रदीप चैधरी ने गु्रप फोर पीपुल्स के ऊर्जावान और उत्साही सदस्यांे का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इतने समय से गु्रप के बारे मंे अखबारांे मंे बढ़ रहे थे, मगर आज गु्रप की कार्यशैली मंे काम करने का अवसर मिला वो अदभूत था। गु्रप फोर पीपुल्स की एकता ने प्रभावित किया। उन्हांेने कहा कि गु्रप अपने सामाजिक दायित्व की बदौलत निसंदेह रूप से निखर रहा है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top