महात्मा गांधी नरेगा से ग्राम पंचायतो में लगेंगे सफाईकर्मी
बाड़मेर।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत अब गांवों में महात्मा गांधी नरेगा योजना के माध्यम से सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। अब ग्राम पंचायतें मनरेगा के माध्यम से आबादी के अनुरूप सफाईकर्मी लगा सकेंगी। इसके लिए पंचायत को खुले में शौच से मुक्त होना होगा।
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश के बाद राज्य सरकार से योजना को मंजूरी मिल गई है। उनके मुताबिक महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे अब मस्टररोल के माध्यम से गांव की सड़कों के साथ नालियों और तालाब की सफाई भी कराई जा सकेगी। पंचायतों में हर वार्ड के लिए अलग-अलग मस्टररोल जारी होने से सही ढंग से सफाई हो सकेगी। उनके मुताबिक पंचायतों की मांग के अनुरूप मस्टररोल जारी कर दिए जाएंगे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top