बाड़मेर तेज उमस और गमी के बाद हल्की बारिश
बाड़मेर.
राजस्थान के बाड़मेर में पिछले कुछ दिनों से तेज उमस और गर्मी ने बाड़मेर वाशियो का हाल बेहाल कर दिया है लेकिन बुधवार को बादलों की आने से अच्छी बारिश की उम्मीद लगाए बैठे थार के लोगों को बुधवार को भी निराशा हाथ लगी। बुधवार को सुबह से ही बादल छाए रहे। दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब धूप खिली।

मंगलवार को हल्की बारिश ने उमस बढ़ा दी थी जो बुधवार को भी जारी रही। सुबह से ही बादल छा गए और एेसा लग रहा था कि अब बरसे की अब बरसे। दिनभर बादलों की घटाटोप के साथ उमस ने पसीने छुड़ा दिए।
दोपहर तक बारिश नहीं हुई और साढ़े तीन बजे यकायक धूप खिल गई। धूप खिलने के कुछ देर बाद ही फिर बादल छाए और चार बजे बाद बारिश की बड़ी बड़ी बूंदे गिरने लगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें