बाड़मेर समाज को नई दिशा देने में पत्रकारो की भूमिका महत्वपूर्णःमंडल
बाडमेर।
समाज को नई दिशा देने मंे पत्रकारांे की भूमिका महत्वपूर्ण है। निसंदेह समय के साथ पत्रकारिता मंे बदलाव आया है। लेकिन आज भी समाज का बड़ा तबका पत्रकारांे से विशेष अपेक्षा रखता है। सीनियर जर्नलिस्ट एवं भारतेंदु हरिश्चंद्र पुरस्कार से सम्मानित दिलीप मंडल ने रविवार को स्थानीय सूचना केन्द्र मंे बाड़मेर के पत्रकारांे की ओर से आयोजित स्वागत समारोह के दौरान कही। 
इस दौरान वरिष्ठ जर्नलिस्ट दिलीप मंडल ने कहा कि पत्रकारिता मंे होते हुए भी सभी पत्रकार समाज का हिस्सा है। हमने बचपन मंे सब कुछ समाज से सीखा है, इसके बाद भले ही हमने पत्रकारिता को अपना लिया है। उन्हांेने कहा कि समय के साथ पत्रकारिता मंे कुछ हद तक गिरावट भी आई है। लेकिन स्वतंत्र, निर्भिक एवं निष्पक्ष पत्रकारिता की बदौलत आज भी पत्रकारांे की अच्छी छवि है। समय-समय पर पत्रकारांे ने कई महत्वपूर्ण मामलांे मंे निष्पक्ष एवं निर्भिकता के साथ पत्रकारिता करते हुए अनूठे उदाहरण पेश किए है। सूचना केन्द्र मंे आयोजित सम्मान समारोह के दौरान सीनियर जर्नलिस्ट दिलीप मंडल, इतिहासकार एवं संशोधक ताराराम गौतम का साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक प्रदीप चैधरी, वरिष्ठ पत्रकार चंदनसिंह भाटी, धारा संस्थान के महेश पनपालिया, सहायक जनसंपर्क अधिकारी मदन बारूपाल, सुरेश जाटव, विजय कुमार, प्रेम परिहार, प्रवीण बोथरा, अक्षयदान बारहठ, ठाकराराम मेघवाल, प्रहलाद प्रजापत, मगाराम माली, भेराराम चैधरी, अश्विनी रामावत समेत कई पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान दिलीप मंडल ने अपने पत्रकारिता के अनुभव भी साझा किए। उल्लेखनीय है कि दिलीप मंडल इंडिया टूडे, ईटी हिंदी.कॉम, सीएनबीसी दृ आवाज और स्टार न्यूज जैसे बड़े संस्थानों के साथ भी काम कर चुके है। वे स्वतंत्र लेखन के अलावा आईआईएमसी में अध्यापन कार्य भी किया। वर्ष 2009 में उन्हें कारपोरेट लोकतंत्र एवं पेड न्यूज किताब लिखने के लिए भारतेंदु हरिश्चंद्र पुरस्कार भी मिल चुका है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top