सरहद से शहर तक योग का उत्साह 
बाड़मेर।
अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार को बाड़मेर जिले मंे हजारांे लोगांे ने विभिन्न स्थानांे पर योग किया। जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम मंे योग दिवस के मुख्य समारोह मंे बड़े-बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे, युवक-युवतियां बड़े ही उत्साह के साथ योग करते नजर आए। पश्चिमी सरहद पर सीमा सुरक्षा बल, सेना की ओर से भी योग दिवस मनाया गया। इस दौरान सेक्टर मुख्यालय से अंतिम सीमावर्ती चैकियांे तक आयोजित समारोह के दौरान जवानांे ने योग किया।
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित मुख्य समारोह मंे पंतजलि योग समिति के अध्यक्ष एवं योग प्रशिक्षक खेमाराम एवं हनुमानाराम ने हजारांे लोगांे को योग करवाया। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रार्थना के बाद शिथिलीकरण अभ्यास में ग्रीवा, स्कंध, कटि एवं घुटना संचालन कराया गया। इसके बाद खड़े होकर करने वाले ताड़ासन, वृक्षासन, पाद हस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन एवं बैठकर भ्रदासन, वीरासन, अर्ध उष्ट्रासन, शंशाकासन, उत्तानमंडुकासन, वक्रासन तथा उदर के बल लेटने वाले मकरासन, भुंजगासन एवं शलभासन तथा पीठ के बल लेटने वाले सेतुबंधासन, उत्तानपादासन, अर्धहलासन, पवन मुक्तासन समेत कई प्रकार के योगासन करवाए गए। इस दौरान प्रतिभागियांे को योग करने का संकल्प दिलाया गया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक प्रदीप चैधरी, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.सुनील कुमारसिंह बिष्ट, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.देवेन्द्र भाटिया, आयुर्वेद अधिकारी डा.सुरेश कुमार यादव, समाजसेवी कैलाश कोटड़िया समेत विभिन्न विभागीय अधिकारियांे एवं गणमान्य नागरिकांे ने शिरकत की। योग दिवस समारोह को लेकर लोगांे मंे खासा उत्साह देखा गया। आदर्श स्टेडियम मंे प्रातः 5.30 बजे से लोगांे का प्रवेश शुरू हो गया था। इस दौरान पुलिस की ओर से माकूल सुरक्षा इंतजाम किए गए। इधर, सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय पर आयोजित योग दिवस समारोह मंे उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम, कमाडंेट सेक्टर मुख्यालय श्याम कपूर, 72 वाहिनी के कमाडेंट आशुतोष शर्मा, डिप्टी कमाडेंट रविन्द्र ठाकुर, वी.के.गिरी समेत कई अधिकारियांे की मौजूदगी मंे सैकड़ांे जवानांे ने योग किया। इस दौरान उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने कहा कि स्वस्थ रहने एवं विभिन्न बीमारियांे से बचाव के लिए जवानांे को नियमित रूप से योग करना चाहिए। इस दौरान योग प्रशिक्षक कास्टेबल मनुराम ने जवानांे को योग करवाया। इसी तरह प्रीतपाल सीमा चैकी पर सहायक समादेष्टा बी.एस.भाटी के निर्देशन सीमा सुरक्षा बल के जवानांे ने योग किया। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवानांे को नियमित रूप से योग करने का संकल्प दिलाया गया। सीमा सुरक्षा बल की ओर से विभिन्न बटालियन मुख्यालयांे पर योग दिवस समारोह आयोजित किया गया।
विभिन्न विभागांे की ओर से लगाई गई प्रदर्षनीः आदर्श स्टेडियम मंे आयुर्वेद विभाग, केन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद, पंतजलि योगपीठ, राजयोग पथ प्रदर्शनी समेत विभिन्न विभागांे की ओर से प्रदर्शनी लगाई गई। वहीं चिकित्सा विभाग की ओर से आमजन के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया।
समारोह स्थल पर दूध एवं पानी की व्यवस्थाः 
आदर्श स्टेडियम मंे योग दिवस समारोह स्थल पर प्रतिभागियांे के लिए केयर्न इंडिया, आईएलएफ एवं धारा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान मंे प्रत्येक प्रतिभागी के लिए 200 मिलीलीटर दूध एवं पानी की निःशुल्क व्यवस्था की गई। धारा संस्थान के महेश पनपालिया की अगुवाई मंे स्वयंसेवकांे ने प्रतिभागियांे को दूध वितरण एवं पेयजल उपलब्ध कराने के कार्य को अंजाम दिया।़
विभिन्न संस्थाआंे ने निभाई भागीदारीः 
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए पंतजलि योगपीठ, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, एनसीसी, भारत विकास परिषद, धारा संस्थान समेत विभिन्न संस्थाआंे एवं सरकारी विभागांे ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top