बाड़मेर कलक्ट्रेट परिसर में आरओ प्लांट हुआ शुरू 
कलक्टर ने की विधिवत शुरुवात ,11 रूपये में मिलेगा 20 लीटर शुद्ध जल 
बाड़मेर 
शहर के पुलिस लाइन के बाद जिला कलकटर कार्यालय परिसर में गुरुवार से एक और आरओ काम करना शुरू कर दिया है । 2 0 हजार लीटर प्रतिदिन क्षमता वाले इस प्लान का काम पूरा होने के बाद गुरुवार को बाड़मेर जिला कलकटर सुधीर कुमार शर्मा ने एक समारोह के बाद इसे जनता को समर्पित किया । इस कार्यक्रम में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार , केयर्न से डाक़्टर उमा बिहारी ,संजय छिबड बतौर अतिथि मौजूद थे। जानकारी के मुताबित अब तक लोग पुलिस लाइन स्थित आरओ प्लांट से पानी लेते थे लेकिन यह पर उपभोक्ताओं संख्या में इजाफा होने के चलते शहर में एक और आरओ प्लांट की जरूरत थी ऐसे में जिला कलकटर कार्यालय परिसर नया प्लांट शुरू करने निर्णय लिया गया था । नव निर्माणाधीन प्लांट के लिए नए जल क्लेकशन किया जा चूका ही एक साथ हजारो लीटर सरफेश वाटर स्टोरेज के लिए अतरिक्त टेंक का निर्माण भी किया जा चूका है। आरओ प्लांट के निर्माण के बाद गुरुवार को इसे शुरू किया गया। यहाँ से उपभोक्ता 11 रूपये में 20 लीटर ठंढा पानी और 8 रूपये में 20 लीटर आरओ वाटर ले सकते है। उद्घाटन समारोह में आई ई सी समन्वयक अशोक सिंह राजपुरोहित,सर्वोदय ग्रामोद्योग समिति के निदेशक आर सी खत्री और गजेंद्रसिंह खत्री,यशपाल खत्री समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top