विधायक अब शहीद स्मारक निर्माण के लिए 4 लाख रुपए तक की अभिशंषा कर सकेंगे
बाड़मेर।
राज्य सरकार ने परिपत्र जारी कर विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत स्थानीय विधायक अब शहीद स्मारक निर्माण के लिए 4 लाख रुपये तक की राशि की अभिशंषा कर सकेंगें। 
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के परियोजना निदेशक चिम्मन लाल वर्मा ने बताया कि विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत न्यूनतम 25 प्रतिशत राशि अथवा मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना में अपने विद्यानसभा क्षेत्र में (प्रस्तावित,स्वीकृत,चालू) कार्यों की कुल राशि का 25 प्रतिशत (दोनों में से जो भी कम हो ) उतनी राशि की अनुशंषा मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के लिए दे सकेंगे। इसी तरह एक अन्य परिपत्र के अनुसार क्षेत्रीय विधायक प्रति वर्ष अपने विधानसभा क्षेत्र में कराये जाने वाले जनोपयोगी परिसम्पत्तियों के प्रस्ताव जो प्रति कार्य 50 लाख रुपये से अधिक के नहीं हो, को संबंधित जिला परिषद (ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ) में भेज सकेंगे। विशेष परिस्थितियों में 50 लाख रुपए से अधिक वाले प्रति कार्य की स्वीकृति जारी करने से पूर्व कार्य की प्रस्तावित लागत विधायक की अभिशंषा, कार्यकारी एजेन्सी का नाम,नक्शा एवं कार्य की उपयोगिता के संबंध में जिला परिंषद को अपनी टिप्पणी के साथ प्रस्ताव प्रेषित कर राज्य सरकार से अनुमति प्राप्त करना आवश्यक होगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top