बाड़मेर 367 मरीजों के स्वास्थ्य की हुई जांच
बाड़मेर। 
लाॅयंस क्लब बाड़मेर व शेल्बी हाॅस्पीटल अहमदाबाद के संयुक्त तत्वाधान में निःषुल्क मेघा स्वास्थ्य जांच षिविर स्थानीय जैन भोजनषाला बाड़मेर में रखाप गया। क्लब अध्यक्ष राधेष्याम मूंदड़ा ने बताया कि षिविर में विषिष्ट विषेषज्ञ डाॅ. अषोक विष्नोई, डाॅ. नागपाल, डाॅ. विरेन्द्र, डाॅ. हर्षद पिपलिया, डाॅ. रवि सिंघवी, डाॅ. पार्थिव अग्रवाल ने 367 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। षिविर में जोड़ प्रत्यारोपण, अस्थिरोग, हदयरोग, काॅस्मेटोलाॅजिस्ट, मोटापा एवं गेस्ट्रो तथा स्पाइन (कमर व रीढ़ की हड्डी) आदि रोगो के बारे में निःषुल्क परामर्ष दिया गया। मौके पर सचिव रामलाल जैन ने स्वास्थ्य के बारे में बताते हुए कहा कि आज के भौतिक युग में खान-पान तथा दिनचर्या को संयमित रखने से स्वास्थ्य को सुधारा जा सकता है। मौके पर सेवाएं देने विषिष्ट चिकित्सको को क्लब की तरह से स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया। षिविर में राकेष सिंघवी, सुबोध शर्मा, चन्द्रषेखर, ललित छाजेड़, केतन पंचाल, हंसराज सहित लियो क्लब अध्यक्ष भैरव वडेरा, मितेष जैन, रणछोड़दास विष्वदीपक ने सेवाएॅ दी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top