स्व. राजीव गांधी आधुनिक भारत के स्वप्नदृष्टा-जैन
बाड़मेर 
आज भारत ने विज्ञान व तकनीकी क्षैत्र में जो उपलब्धि प्राप्त की है उसमें स्व. राजीव गांधी का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होनें देष में सूचना, संचार, उन्नत तकनीकी, कम्प्युटर, मोबाईल, प्रबंध कौषल जैसी आधुनिक प्राविधि प्रदान कर बहुत कम समय में भारत की विकासषील देष से विकसित राष्ट्र की ओर ले जाने में अपनी महती भूमिका अदा की। यह उद्गार बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने काग्रेंस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 25 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर व्यक्त किये। उन्होनें कांग्रेसजनों से कांग्रेस की विचारधारा, सिद्धान्तों को गांव-गांव ढाणी-ढाणी तक पहुंचाने का आह्वान किया। 
उप जिला प्रमुख सोहनलाल चौधरी ने कहा कि स्व. राजीव गांधी ने युवाओं को मताधिकारी जैसा तोहफा दिया। वे शुद्ध राजनीति के पोषक थे। वे काग्रेंस पार्टी को सषक्त, जीवंत, व सक्रिय बनाना चाहते थे।
प्रखर वक्ता हरिषचन्द्र सौलंकी ने स्व. राजीव गांधी की जीवनी पर विस्तृत रूप से प्रकाष डालते हुए कहा कि राजीव गांधी ने अल्प कार्यकाल में देष का नाम दुनिया में रोषन किया। जिला उपाध्यक्ष यज्ञदत जोषी ने राजीव गांधी को आधुनिक भारत का निर्माता बताते हुए कहा कि स्व. गांधी ने भारत को 21 वीं सदी में ले जाने का महत्वपूर्ण कार्य किया। 
जिला प्रवक्ता मुकेष जैन ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी बाड़मेर द्वारा शनिवार को प्रातः 11 बजे कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 25 वीं पुणयतिथि के अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धाजंलि दी। आज के कार्यक्रम में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, उपजिला प्रमुख सोहनलाल चौधरी, उपाध्यक्ष यज्ञदत जोषी, वरिष्ठ अधिवक्ता रमेष मंगल, जिला महामंत्री चैनिंसह भाटी, जगजीवनराम सिंधी, वरिष्ठ कांग्रेसी छगनलाल जाटव, नगर परिषद उपसभापति प्रीतमदास जीनगर, प्रवक्ता मुकेष जैन, वरिष्ठ काग्रेंसी हरिषचन्द्र सोलंकी, पार्षद नरेषदेव सहारण, किषोर शर्मा, दिलीपसिंह गोगादे, बाड़मेर उप प्रधान कुटलाराम मेघवाल, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉ. मूलचंद चौधरी, यूथ कांग्रेस लोकसभा उपाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह गोदारा, कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष भूराराम गोदारा, वीपीसिंह, मांगाराम मंसूरिया, कार्यालय सचिव ओमप्रकाष चौधरी, विधायक निजी सहायक ओमप्रकाष गौड़, जगदीष जाखड़, भंवरलाल गोदारा, थानवीर माली, गोरधनराम डूडी, रावताराम नेहरा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित हुए। 
कांग्रेस सेवा दल द्वारा स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर फल वितरित
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 25 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर जिला कांग्रेस सेवादल मुख्य संगठक नरसिंगाराम मेघवाल, के निर्देषानुसार राजकीय चिकित्सालय में जाकर फल वितरण का कार्यक्रम बाड़मेर शहर के मुख्य संगठक हनुमानराम गौड़ के नेतृत्व में किया गया। सेवादल पदाधिकारीयों द्वारा अस्पताल पहुंचकर मरीजों की कुषल क्षैम एवं उनके इलाज की जानकारी प्राप्त की। फल वितरण कार्यक्रम में जिला कांग्रेस सेवादल के अतिरिक्त मुख्य संगठक सोनाराम मंसूरिया, मांगीलाल मंसूरिया, नींम्बाराम माली, सोहनलाल मेघवाल, ताराराम मेघवाल, खेराजराम मेघवाल बाड़मेर उपप्रधान कुटलाराम मेघवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 
कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग द्वारा राजीव गांधी की पुणयतिथि मनाई गई
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 25 वीं पुण्यतिथि कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग द्वारा शनिवार को मनाई गई। काग्रेंस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेष कार्यकारी अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल के निर्देषानुसार स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार चंदेल, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष मांगाराम मंसूरिया, ठाकराराम लीलावत महासचिव, किषनाराम मेघवाल, धुड़ाराम मंसूरिया, मदन मंसूरिया, अमेदाराम, चंपाराम, सगताराम सहित बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति विभाग काग्रेंस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top