बाड़मेर जीपीएस वाले टेंकरो से जलापूर्ति, लगेगा अनियमितता पर अंकुश
बाड़मेर।
अभावग्रस्त गांवांे एवं नगरीय क्षेत्रांे मंे जलापूर्ति के दौरान किसी तरह की अनियमितता नहीं चल पाएगी। इसके लिए बाकायदा जलापूर्ति करने वाले टैंकरांे पर जीपीएस सिस्टम लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। इससे पेयजल परिवहन मंे लगे टैंकरांे की प्रभावी मोनेटरिंग होगी।

ऐसे होगी टैंकरांे की मोनेटरिंगः
जिला मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से टैंकरों के आने-जाने पर निगरानी रखी जाएगी। टैंकर जहां भी जाएगा, सिस्टम में उसका रूटमैप नजर आएगा। अगर स्वीकृत ग्राम पंचायत में टैंकर नहीं पहुंचता है, तो वह जीपीएस मोनेटरिंग के दौरान पकड़ा जाएगा। गौरतलब है कि इस बार जिले में टैंकरों से जलापूर्ति के लिए 1 करोड़ से अधिक रुपए का बजट दिया गया है।
क्या है पेयजल परिवहन की व्यवस्थाः
पेयजल परिवहन वाले स्थानांे के लिए साप्ताहिक रूट चार्ट जारी कर उसके अनुसार संबंधित स्थानांे पर शत-प्रतिशत जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए संबंधित उपखंड अधिकारी की निगरानी मंे नान कमीशंड स्थानांे के लिए तहसीलदार एवं कमीशंड स्थानांे के लिए सहायक अभियंता पर्चियां जारी करते है। इसका नियमित रूप से निरीक्षण भी करने के निर्देश जिला कलक्टर की ओर से दिए गए है।
नियमित निरीक्षण करने के निर्देशः
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने आदेश जारी कर संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को निर्धारित नाम्र्स के अनुसार निरीक्षण कर प्रतिवेदन भिजवाने के निर्देश दिए है। पेयजल परिवहन मंे निर्देशांे की अवहेलना या अनियमितता पाए जाने पर तत्काल विस्तृत रिपोर्ट जिला कलक्टर को भेजने के निर्देश दिए गए है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें