बाड़मेर कलक्टर ने किया मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन कार्यां का निरीक्षण
बाड़मेर।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने धोरीमन्ना पंचायत समिति क्षेत्र में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चल रहे विभिन्न कार्यां का निरीक्षण किया। उन्हांने संबंधित कार्यां को निर्धारित अवधि में पूरा कराने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने धोरीमन्ना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भलीसर के बूढो का तला में तालाब निर्माण कार्य का अवलोकन किया। इस तालाब के कार्य पर 19.82 लाख रूपए व्यय होने है। जिला कलक्टर शर्मा ने कार्यां की गुणवत्ता एवं आमजन के लिए तालाब की उपयोगिता सुनिश्चित करते हुए कार्य करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने दूधू ग्राम पंचायत में 1.50 लाख की लागत से बनने वाले सार्वजनिक बांध निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया। उन्हांने एनकिट के निर्माण, ऊंचाई एवं पानी की आवक के बारे में जानकारी ली। जिला कलक्टर शर्मा ने इस दौरान धोरीमन्ना पंचायत समिति के विकास अधिकारी भेराराम विश्नोई एवं सहायक अभियंता जलग्रहण सोहनलाल जांगिड़ को मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चल रहे कार्यां का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्हांने प्रगतिरत कार्यां को आवश्यक रूप से 30 जून तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए, ताकि बारिश होने की स्थिति में अधिकाधिक जल संग्रहण किया जा सके।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top