बाड़मेर अधिकाधिक प्रकरणो का निस्तारण कर आमजन को राहत दिलाएंः गोयल
बाड़मेर।
राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार 2016 के तहत आयोजित हो रहे शिविरों में राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप राजस्व संबंधी अधिकाधिक प्रकरणों का मौके पर निस्तारण करते हुए ग्रामीणांे को राहत पहुंचाई जाए। बाड़मेर जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने मंगलवार को पचपदरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र मंे आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर मंे यह बात कही।
जिले के प्रभारी एवं ग्रामीण विकास तथा पंचायतीराज मंत्री गोयल ने कहा कि न्याय आपके द्वार अभियान के तहत राजस्व प्रकरणों का आपसी समझौतांे के जरिए निस्तारण करवाने के लिए प्रशासन की ओर ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर शिविरांे का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीणांे को इसका फायदा उठाते हुए लंबित प्रकरणांे का निस्तारण करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजस्व अदालतों में विचाराधीन प्रकरणों में यदि दोनों पक्ष ईमानदारी से प्रयास करें तो बड़े से बडे प्रकरण का आपसी राजीनामे से समाधान हो सकता है। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि लोक अदालतांे मंे लंबित प्रकरणांे का निस्तारण करने के लिए ग्रामीणांे को प्रोत्साहित किया जाए। उन्हांेने राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अपराध मुक्त राज्य की परिकल्पना साकार करने एवं इस अभियान मंे अधिकाधिक दीवानी प्रकरण निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियांे को दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत घर का पानी घर मंे और गांव का पानी गांव में रहे, इसके लिए बड़ी संख्या में जल संरक्षण के कार्य कराये जा रहे है। प्रभारी मंत्री ने इस दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत व्यक्तिगत श्रेणी के कार्याें एवं ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाआंे की जानकारी दी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार अभियान के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीण जागरूक होकर इस अभियान का फायदा उठाए। उन्हांेने कहा कि गांवों में भूमि संबंधी मामले छोटे-मोटे विवाद के कारण कई साल तक अदालतों मंे चलते रहते है इससे उनको आर्थिक नुकसान होता है। उन्हांेने आम जनता से इस अभियान मंे भागीदारी सुनिश्चित करते हुए लंबित राजस्व प्रकरणांे की निस्तारण करवाने की बात कही। उन्हांेने कहा कि इन शिविरांे मंे म्यूटेशन के अलावा भूमि विभाजन, सैटलमेन्ट इन्द्राज, स्टंाप संबंधी लंबित मामलें एवं सीमा संबंधी लंबित मामलों का भी निपटारा कराया जा सकता है। सभी लोक अदालत अटल सेवा केन्द्रों पर पर आयोजित हो रही है। जहंा छाया, पानी की व्यवस्था के साथ कंप्यूटर अॅापरेटर की व्यवस्था की गई है। इसके लिए एक अलग से सॅाफ्टवेयर भी बनाया गया है। इस दौरान बालोतरा उपखंड अधिकारी उदयभानु चारण, पचपदरा तहसीलदार भागीरथ चैधरी, पचपदरा सरपंच विजयसिंह राठौड़ समेत विभिन्न अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।
लोक अदालत मंे अधिकाधिक प्रकरणांे का निस्तारण करेंः ठाकुर
बाड़मेर। 
राजस्व लोक अदालतांे मंे अधिकाधिक लंबित प्रकरणांे का आपसी राजीनामे एवं समझाइश के जरिए निस्तारण करें। इस अभियान मंे सकारात्मक पहल करते हुए दोनों पक्षांे को आपसी सहमति से प्रकरण निस्तारण करवाने के लिए समझाइश की जाए। बाड़मेर जिले के प्रभारी सचिव राजीव सिंह ठाकुर ने यह बात मंगलवार को बाड़मेर पंचायत समिति की गरल ग्राम पंचायत मंे न्याय आपके द्वार अभियान के तहत आयोजित लोक अदालत शिविर का अवलोकन करने के उपरांत ग्रामीणांे से कही।
प्रभारी सचिव ठाकुर ने कहा कि इस अभियान मंे राजस्व संबंधी प्रकरणों का निराकरण होने से आपसी भाईचारे और सौहार्द का माहौल बनेगा। उन्हांेने ग्रामीणांे से इन शिविरांे को अधिक बेहतर बनाने के बारे मंे सुझाव भी लिए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, तहसीलदार नानगाराम, अधीक्षण अभियंता बाबूलाल सेठिया, विकास अधिकारी नवलाराम चैधरी, सरपंच गजरोदेवी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित थे। शिविर मंे उपखण्ड अधिकारी एच.आर.मेहरा ने न्याय आपके द्वार अभियान के बारे मंे जानकारी देते हुए कहा कि राजस्व लोक अदालतांे मंे नामान्तरकरण, भूमि विभाजन, भू-प्रबंध संबंधी इन्द्राज दुरुस्ती, धारा 136 राजस्व से संबंधित मामलों का निराकरण किया जा रहा है। इसी तरह धारा 183(ए), 183(बी), 183(सी), राजस्थान काश्तकारी अधिनियम के अन्तर्गत संक्षिप्त विचारण संबंधी, स्टाम्प एक्ट ,राज्य सरकार एवं निजी व्यक्तियों के मध्य विचाराधीन विवादित, सीमा एवं रास्ते संबंधी, एक ही कुटुम्ब एवं सजरे के व्यक्तियों के अधिकारों की घोषणा तथा निषेधाज्ञा संबंधी प्रकरण का आपसी राजीनामे से निस्तारण कराया जा सकता है। प्रभारी सचिव राजीव सिंह ठाकुर ने गरल ग्राम पंचायत मंे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत निर्मित टांका निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्हांेने टांके पास फलदार पौधे लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामसेवक धीराराम एवं ठाकराराम जाखड़ ने ग्राम पंचायत मंे कराए गए विकास कार्याें की जानकारी दी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top