महिलाओं, किशोरियों एवं शिशुओें के स्वास्थ्य को होगा लाभ - कैलाश चौधरी
बायतु
केयर्न इण्डिया लि. एव केयर इण्डिया के संयुक्त तत्वावधान में संचालित रचना परियोजना के अन्तर्गत, स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आज पंचायत समिति बायतु के मुख्यालय में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अमृत कक्ष एवं राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत उजाला क्लीनिक का लोकार्पण बायतु विधायक कैलाश चौधरी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कैलाश चौधरी ने बताया कि शिशु मृत्यु एवं मातृमृत्यु को कम करने तथा किशोर स्वास्थ्य में सुधार करने में उपरोक्त दोनों केन्द्र माफी सहायक होंगे इसलिए यह प्रयास प्रशंसनीय है। इस अवसर पर चेनाराम कडवासरा भाजपा ब्लाक अध्यक्ष, आसूराम सरपंच बायतु भोपजी, डा. दिलीप गोदारा बीसीएमओ बायतु, डा. सी.के.तंवर, डा. एम.आर.छीपा, डा. पवन पवार,उमेद जाखड आरकेएसके समन्वयक, केयर्न इण्डिया लि. से सुन्दर राज एवं शान्ति चैधरी तथा केयर इण्डिया से दिलीप सरवटे,केदार शर्मा एवं सन्तोष पाढी उपस्थित थे। केयर्न इण्डिया के सुन्दर राज ने रचना परियोजना के उददेश्यो एवं अमृत कक्ष की उपयोगिता के बारे में उपस्थितो को जानकारी दी। रचना परियोजना के प्रबन्धक दिलीप सरवटे ने बताया कि अब तक इस प्रकार के पंच अमृत कक्ष अलग अलग स्वास्थ्य केन्दा्रें एवं जिला अस्पताल में प्रारम्भ किये जा चुके है। जिनका लाभ दूध पिलाने वाली माताओं को प्राप्त हो रहा है।
इस अवसर पर बेटी बचाओं अभियान को सहयोग देते हुए रचना परियोजना की ओर से वितरित किए जा रहे बेबी किट का वितरण भी बायतु विधायक द्वारा किया गया। इसके अन्तर्गत आज कुल चार बालिकाओं को लाभान्वित किया गया।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें