जैसलमेर में ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण
जैसलमेर.
सरहदी जैसलमेर जिले के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय वायु सेना ने शुक्रवार को सुपर सोनिक बेलस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। परीक्षण में मिसाइल ने अचूक निशानें साधते हुए दुश्मन के ठिकानों को ध्वस्त किया। जिससे परीक्षण सफल रहा। 
रक्षा विशेषज्ञों, डीआरडीओ, सेना व वायु सेना के अधिकारियों की मौजूदगी में यह परीक्षण किया गया। जिसमें जमीन से जमीन पर वार कर दुश्मन के काल्पनिक ठिकानों पर अचूक निशाने साधे गए। 
गौरतलब है कि शुक्रवार दोपहर बारह बजे अत्याधुनिक संस्करण वाली ब्रह्मोस का परीक्षण हुआ। ब्रह्मोस एयरो स्पेस के सीएमडी सुधीर मिश्रा ने परीक्षण पर प्रसन्नता जताते हुए भारतीय वायु सेना को बधाईदी है। 
गौरतलब है कि ब्रम्होस मिसाइल आर्मी और नेवी में शामिल है, लेकिन अब यह वायु सेना में भी शामिल हो जाएगी. बताया जा रहा है कि इस परीक्षण के बाद मिसाइल को सुखोई विमान में लगाया जा सकेगा. यह इस मिसाइल की मारक क्षमता करीब 290 किलोमीटर है.

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top