बाड़मेर। कर्मचारियों की हड़ताल, लगी ट्रकों की कतार
बाड़मेर.
शहर के राजकीय पीजी महाविद्यालय के सामने स्थित एफसीआई गोदाम के बाहर शुक्रवार को कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष हरिसिंह चौधरी के नेतृत्व में विभिन्न मागों को लेकर एक दिवसीय हड़ताल पर रहे भारतीय खाद्य निगम के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। 
चौधरी ने बताया कि भारतीय खाद्य निगम कर्मचारी संघ की राष्ट्रीय समिति नई दिल्ली के निर्देशानुसार विभिन्न नौ सूत्री मागों को लेकर निगम के कर्मचारियों की ओर से एक दिवसीय देशव्यापी हड़ताल रखी गई। 
ये है मांगें - 
हड़ताल में कर्मचारियों को चालीस प्रतिशत कैफेटेरिया भत्ता देने, पेंशन स्कीम, पोस्ट रिटायरमेंट चिकित्सा सुविधा देने, रेल मार्ग-भण्डारण हानि के उत्पीडऩ को रोकने, विभागीय परीक्षा प्रणाली शुरू करने एवं अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति की मांगें रखी गई। 
ज्ञात रहे कर्मचारी पिछली 25 अप्रेल से वर्क टू रूल की ओर से ओवरटाइम भत्ता का बहिष्कार कर के भोजन अवकाश के समय लगातार अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं इन मागों की पूर्ति नहीं होने पर कर्मचारियों ने 29 जून से बेमियादी भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top