बाड़मेर आस्था आर्ट समर क्लासेज का हुआ उद्घाटन
बाड़मेर 
आस्था आर्ट समर क्लासेज का उद्घाटन नागडदा के मठाधीश महंत गणेशनाथ महाराज के पावन सानिध्य व सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक प्रदीप चौधरी के मुख्य आतिथ्य एवं पार्षद सुश्री भावना जैन की अध्यक्षता, महेश पब्लिक स्कूल के निदेशक सुरेश जाटोल के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। अतिथियों में सर्वप्रथम दीप्रज्जवलन कर एवं फीटा काटकर समर क्लासेज का उद्घाटना किया। इस अवसर पर महंत गणेशनाथ महाराज ने कहा कि हॉबी सेंटर बालिकाओं एवं महिलाओ की अभिरूचि को प्रदर्शित करने का श्रेष्ठ माध्यम है इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदीप चौधरी ने कहा कि अभिरूचि प्रशिक्षण सराहनीय कार्य है बालिकाएं पूर्ण रूचि से इस कार्य को सीखें। जिससे जीवन में उपयोगी बन सकें। उन्होनें कहा कि ऐसे आयोजनों से अपने परिवार का भी भरण-पोषण भी इंसान आराम से कर सकता है। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रही सुश्री भावना जैन ने कहा कि आस्था अभिरूचि शिविर, महिला सशक्तिकरण को बढावा दे रहा है यह श्रेष्ठ आयोजन है। कार्यक्रम प्रभारी हिमानी शर्मा ने बताया कि यह शिविर 20 मई से 20 जून 2016 तक आयोजित किया जायेगा। जिसमें आठ वर्ष से युवा वर्ग तक की बालिकाएं एवं महिलाएं भाग ले सकती है। शिविर में प्रशिक्षु कोमल शर्मा सभी प्रकार की नृत्य कला का प्रशिक्षण देगी। वहीं काजल शर्मा अनुपयोगी वस्तु से उपयोगी सामान बनाने का कार्य सिखायेगी। नीतू सोनी विभिन्न प्रकार की मेहंदी की डिजाईन बनाने का प्रशिक्षण देगी। वहीं कार्यक्रम का संचालन हरिश जांगिड ने किया। इस दौरान केदार शर्मा, सुभाष शर्मा, पूनम शर्मा, पिंकी, निरमा सोनी, पूजा संखलेचा, रक्षा सिंघवी, लता सहित कई बालिकाएं व महिलाएं मौजूद रही।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top