जल संसद का आगाज़ कल से 
जयपुर,
भारतीय युवा संसद(Indian youth parliament) द्वारा युवाओं में जलसंरक्षण के प्रति जागरूकता को लेकर जनस्वास्थअभियांत्रिकी विभाग राजस्थान सरकार,जल एवं स्वच्छता सहारा संगठन, यूनिसेफ, राजस्थान विश्वविद्यालय, राजस्थान यूथ बोर्ड व जयपुर नगर निगम के सहयोग से वर्ष भर चलने वाली जल संसद का उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती वसुंधरा राजे, मुख्यमन्त्री, राजस्थान सरकार द्वारा किया जायेगा.
29 मई सुबह 10:00 बजे, मानविकी सभागार, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नदियों की स्वच्छता के लिए पिछले दो दशक से जुटे व अविरल गंगा-निर्मल गंगा के संस्थापक स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती तथा अन्य वक्ता जल संरक्षण की पुरातन परंपरा पर आधारित धारावाहिक के निर्माता तथा राज्य सभा टी.वी. के विभागाध्यक्ष डॉ अरविन्द सिंह होंगे.
विशिष्ट अतिथि तथा केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के रूप में प्रो. सांवरलाल जाट, केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री तथा यशवन्त व्यास, समूह सलाहकार – अमर उजाला रहेंगे व अध्यक्षता किरण माहेश्वरी, मंत्री- जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, राजस्थान करेगी.
जे.सी. मोहन्ती, प्रमुख शासन सचिव-पी.एच.ई.डी व युवा मामलात, जे.पी . सिंघल- कुलपति- राजस्थान विश्वविद्यालय के मार्गदर्शक में आयोजित युवा संसद जल संरक्षण की दिशा में एक अनूठा प्रयास है.
भारतीय युवा संसद की टीम आगामी 1 वर्ष तक पुरे राज्य का दौरा करते हुए 2 दर्जन से अधिक कार्यक्रम और कार्यशालाओं का आयोजन करते हुए प्रदेश के युवाओं को जल संरक्षण के लिए तैयार करेगी ।कल के कार्यक्रम के दौरान जल संरक्षण को लेकर पुस्तक का भी विमोचन किया जायेगा ।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top