आपसी विवाद के बाद बीच बाजार फूंकी बस
फतेहगढ/जैसलमेर.
फतेहगढ कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित ज्वाहर मार्केट में खड़ी बस में गुरूवार सुबह निजी बस संचालकों के आपसी विवाद के चलते आग लगा दी। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। गनीमत रही कि उस वक्त बस सवारियों से भरी हुई नही थी। 
जिससे बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से निजी बस संचालको में रूट को लेकर विवाद चल रहा था। जो इतना बढ गया कि गुरूवार सुबह कुछ लोग दो गाडिय़ों में सवार होकर आए और बस में आग कर वहां से भाग गए। 
लपटें उठी तो मार्केट में फेल गई दहशत 
बस में आग लगने की खबर सुन मार्केट में दहशत फेल गई। वहीं आग की लपटें देख हर कोई देखता रहा। तहसीलदार तुलछाराम विश्रोई, सांगड़ थानाधिकारी दिलीप खदाव मौके पर पहुंचे तथा आधा घंटे बाद स्थानीय लोगों ने टैक्टरों की टंकियों से पानी डाल कर आग पर काबू पाया। बस जल कर राख हो गई। 
आधा घंटा बंद रहा यातायात
आग की लपटें उठती देख मार्केट से गुजर रहे वाहन चालकों में दहशत फैल गई। इससे कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा। वहीं बस का संचालन जोधपुर से फतेहगढ तक होता है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top