बाड़मेर प्रोजेक्ट लाइफ से 30 हजार लोगो को मिलेगा स्थाई रोजगार
बाड़मेर।
जिले में करीब 30 हजार परिवारांे को स्थाई रोजगार मिलेगा। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 100 दिन का रोजगार पूर्ण करने वाले श्रमिकांे को स्थाई रोजगार से जोड़ने के लिए मौजूदा समय मंे प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
बाड़मेर जिले मंे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 19480 परिवारांे के 29972 लोगांे ने स्थाई रोजगार के लिए प्रशिक्षण लेने के लिए सहमति दी थी। इसमंे 13237 पुरूष एवं 16735 महिला श्रमिक शामिल है। मौजूदा समय मंे सियाणी, असाड़ा बेरी ग्राम पंचायत मंे ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान एसबीबीजे आरसेटी की ओर से तीन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे है। प्रोजेक्ट लाइफ के तहत पिछले वर्ष महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 100 दिवस का रोजगार पूर्व करने वाले परिवारांे को उनकी रूचि के अनुसार कौशल संबंधित प्रशिक्षण देकर स्थाई रोजगार से जोड़ा जा रहा है। इसमंे महिलाआंे को सिलाई तथा पुरूष श्रमिकांे को खेती, मोटर वाइडिंग, मैकेनिकल समेत विभिन्न ट्रेड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि प्रोजेक्ट लाइफ मंे विशेषकर महिला श्रमिकांे की ओर से विशेष रूचि दिखाई जा रही है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कई महिला श्रमिक को सिलाई के कार्य मंे पारंगत हो गई है। एसबीबीजे आरसेटी के निदेशक जयप्रकाश सिंहल के मुताबिक प्रशिक्षण के उपरांत महिलाआंे को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए बैंक से ऋण उपलब्ध कराने तथा अन्य बैकिंग योजनाआंे के बारे मंे भी विस्तार से जानकारी दी जा रही है।
कहां-कहां कितने श्रमिकांे को मिलेगा प्रशिक्षणः अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच के मुताबिक प्रोजेक्ट लाइफ के तहत पंचायत समिति धनाउ मंे 927, गडरारोड़ मंे 129, गिड़ा 5457, गुड़ामालानी मंे 231, कल्याणपुर 78, पाटोदी 480, रामसर 3666, समदड़ी 357, सेड़वा 1201, चैहटन 925, धोरीमन्ना 84, बाड़मेर 6085, बायतू 6467, बालोतरा 733, शिव 32, सिणधरी 1800 एवं सिवाना मंे 525 श्रमिकांे को स्थाई स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जाना है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top