नशा मुक्ति शिविर बायतू में 13 मई से 
बायतु  
जिला प्रशासन,आबकारी,समाज कल्‍याण व चिकित्‍सा विभाग के संयुक्‍त तत्‍वाधान में नया सवेरा नामक कार्य योजना के अन्‍तर्गत डोडा पोस्‍त के रोगियों को नशा मुक्ति हेतु डी-एडीक्‍शन केैंप 13 मई 2016 शुक्रवार से सीएचसी बायतू में आयोजित होगा 
मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डा0 सुनिल कुमार बिष्‍ट ने बताया कि इस शिविर में आने वाले व्‍यसनधारी को मनोरोग विश्‍ोोषज्ञ , प्रशिक्षित चिकित्‍सक व नर्सीग स्‍टाफ की देखरेख में भर्ती कर नि-शुल्‍क दवाईयां,खाना व आवास की सुवधिा उपलब्‍ध कराई जाकर नशा छुडवाया जायेगा ाा शिविर में शिविर प्रभारी दाारा व्‍यवसनधारीयों को नशा छुडवाने हेतु दवाईयां के अलावा योगा,धार्मिक संगीत ,गेम्‍स आदि ग‍तिविधियां भी करवाई जायेगी ाा इसके बाद अगला शिविर 16 मई को धाेरीमना,19 मई को चौहटन , 23 मई को शिव ,26मई को बाटाडू,30 मई को सीएचसी सिवाना में आयोजित किया जायेगा ाा 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top