बाड़मेर शिक्षा के लिए समर्पण जरुरी-जैन
राजकीय प्राथमिक विद्यालय बनोंणि भीलो की ढाणी विद्यालय के नवनिर्मित विद्यालय भवन का लोकार्पण कार्यक्रम
बाड़मेर 
शिक्षा आज के समय की महती आवश्यकता है और इसके लिए समर्पण भाव जरुरी है यह विचार राजकीय प्राथमिक विद्यालय बनौंणि भीलों की ढाणी मुरटाला गाला के नव निर्मित विद्यालय भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये।इस अवसर पर जैन ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को स्कूल भेजे ताकि बच्चे शिक्षित हो सके।उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में विद्यालय की आवश्यकता थी ग्रामीणों की मांग पर हमने स्वीकृत करवाई ,आज विद्यालय का अच्छा भवन तैयार हो गया है ।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अकाल के हालात के कारण पशु के चारे एवम् पेयजल की भारी समस्या खड़ी होगयी है अभी तक सरकार द्वारा राहत के कार्य शुरू नहीं किये है इसको लेकर सरकार के सामने प्रमुखता से मांग रखी जायेगी ।इस अवसर पर ग्रामीणों ने पेयजल सप्लाई नहीं होने की समस्या विधायक के सामने रखी।
विधायक ने बालिका से कटवाया भवन का फीता-इस अवसर पर नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया गया जहाँ पर विधायक जैन ने विद्यालय की नन्ही बालिका से फीता कटवाकर भवन का लोकार्पण किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बाड़मेर प्रधान पुष्पा चौधरी ने कहा कि बालिकाओ को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करने की बात कही ।
जिला परिषद् सदस्य एवम् महिला कांग्रेस की अध्यक्षा मर्दुरेखा चौधरी ने कहा विधायक महोदय के प्रयासों से आपके यहाँ जो विद्यालय खुला है अब आपका दायित्व है कि इसमें ज्यादा से ज्यादा बच्चों को दाखिला दिलाये।
इस अवसर पर सरपंच फगलूराम मेघवाल,गोपालसिंह राजपुरोहित,तनसिंह महाबार,पीराराम गोदारा ,निम्बाराम सहित कई लोग उपस्थित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top