वल्लभ सम्प्रदाय के श्रीनाथ जी मंदिर की पुरुषोत्तम प्रतिष्ठा 29 को
बायतू  
बायतू उपखंड मुख्यालय पर वल्लभ सम्प्रदाय के श्रीनाथजी के मंदिर की पुरुषोत्तम प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम 27 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच रखा गया है।
पुराना गाँव बायतू में बृजेश धाम मानव सेवा संस्थान के तत्वाधान में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज रविवार को अध्यक्ष मांगीलाल राणेजा के सानिध्य में सम्पन हुई।
बैठक में लिए निर्णय के अनुसार 27 अप्रैल को गणपति स्थापना तथा गृह शांति महायज्ञ,28 अप्रैल को यमुनाष्टक और हवन तथा 29 अप्रैल को विशाल शोभायात्रा और श्रीनाथ जी की पुरुषोत्तम प्रतिष्ठा होगी।
आज हुई इस बैठक् में समिति के सरंक्षक वैध श्री अनिल वशिष्ठ ने बताया कि बाड़मेर जिले में पुष्टि मार्ग का यह पहला मंदिर होगा जिसमे वल्लभ सम्प्रदाय की रीति के अनुसार ठाकुरजी की पूजा अर्चना होगी।उन्होंने बताया कि प्रेम आधारित भक्ति में महाप्रभुजी,यमुनाजी,और श्रीनाथ जी के दर्शनों की झांकियां के प्रतिदिन दर्शन होंगे।प्रातःकालीन मंगला दर्शन,ग्वाल दर्शन,राजभोग,उत्थापन और शयन दर्शन होंगे।
29 अप्रैल को बायतू में निकलने वाली भव्य शोभायात्रा गायत्री परिवार के सानिध्य में निकलेगी जिसकी जिम्मेदारी रामेश्वर जाखड़ को इसकी जिम्मेदारी दी गई है।
बैठक में समिति उपाध्यक्ष राणुलाल तापड़िया,सचिव्,गौतम गुसाई जाखड़,मेघाराम सारण,भेराराम शर्मा,नंदकिशोर तापड़िया,लूणकरण शर्मा,महेंद्र चोपड़ा,ओम जोशी,ओमप्रकाश शर्मा ,रामेश्वर जाखड़,तेजाराम चौधरी उपस्थित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top