बाड़मेर अम्बेडकर सर्किल दुर्दशा का शिकार 
कमेटी संयोजक फुलवारिया ने की सर्किल के विकास व सौन्दर्यकरण की मांग
बाड़मेर 
दलित अधिकार अभियान कमेटी संयोजक भैरूसिंह फुलवारिया ने अम्बेडकर सर्किल चैहटन रोड़ की दुर्दषा को लेकर रोष जताते हुए नगर परिषद सभापति एवं आयुक्त को ज्ञापन प्रेशित कर अम्बेडकर सर्किल चैहटन रोड़ के विकास व सौन्दर्यकरण करवाने की पुरजोर मांग की। 
फुलवारिया ने बताया कि भारत रत्न संविधान निर्माता, बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की 125 वीं जयंति देषभर में हर्षोल्लास से मनाई जायेगी। इसी क्रम में बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय अम्बेडकर जयंति समारोह के उपलक्ष में 13-14 अप्रैल 2016 को अम्बेडकर सर्किल चैहटन रोड़ पर भव्य आयोजन किया जायेगा। अम्बेडकर सर्किल के विकास व सौन्दर्यकरण के लिए निम्न अति आवष्यक कार्य- हाई मास्क लाईट - डाॅ. अम्बेडकर सर्किल पर हाई मास्क लाईट काफी समय पूर्व किसी अज्ञात वाहन से क्षतिग्रस्त एवं बंद हो गई। दुर्घटना के कारण हाई मास्क का सीमेन्ट फाउन्डेन्स पीलर क्षतिग्रस्त होने से हाई मास्क लाईट झुक गयी हैं। कभी भी नीचे गिर सकती हैं, इसलिये सीमेन्ट का नया पीलर बनाकर बन्द पड़ी हाई मास्क लाईट को ठीक करवाने, बन्द फव्वारे - डाॅ. अम्बेडकर सर्किल पर फव्वारे काफी समय से बन्द पड़े हुए हैं व फव्वारों के पार्टस सामान गायब हो चुके हैं। इसलिये फव्वारे दुरस्त करवाकर फव्वारे चालू करवाने, स्थायी सीढ़ी- इस सर्किल पर स्थायी सीढ़ी के अभाव में प्रतिमा पर माल्यार्पण करने में भारी दिक्कत आती हैं। पूर्व जयन्ती पर तत्कालीन जिला कलक्टर मधु सुदन षर्मा एवं नगर परिशद उप सभापति श्री प्रीतमदास जीनगर ने स्थायी सीढ़ी बनवाने की घोशणा की गयी थी, परन्तु एक वर्श बीत जाने के उपरान्त भी घोशणा थोथी साबित हो रही हैं। जल्द ही स्टील सीढ़ी का निर्माण करवाने, सर्किल का विकास एवं सौन्दर्यकरण - डाॅ. अम्बेडकर सर्किल के विकास के अभाव में रेलिंग जगह-जगह टूट गयी हैं। सौन्दर्यकरण की कड़ी में लोहे की रेलिंग व मुख्य गेट को ठीक करवाकर जल्द रंग रोगन करवाने, पोधारोपण हरियाली - इस सर्किल पर सफाई के अभाव में कंटीली झाड़ीया एवं अनावष्यक पेड़ आकड़ा आदि उग गये हैं, इसलिये सर्किल की सफाई करवाकर दु्रब व पौधारोपण करवाकर सर्किल को हरियालीमय बनाने सहित कार्यो को डाॅ. अम्बेडकर की 125 जयंति 14 अप्रैल 2016 से पूर्व व्यवस्थित करवाने की पुरजोर मांग की। 
कमेटी कोषाध्यक्ष ईष्वर नवल ने बताया कि स्थानीय विधायक मेवाराम जैन ने अपने विधायक निधिकोष से अम्बेडकर सर्किल के विकास एवं सौन्दर्यकरण के कार्य हेतु 5 लाख की अनुषंषा पत्र डाॅ.अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस दिनंाक 6 दिसम्बर 2015 को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, बाड़मेर के नाम जारी किया था लेकिन तीन माह से ज्यादा समय बीत जाने के उपरान्त भी विभागीय हठधर्मिता के कारण विधायक की अनुषंषा धरी की धरी रह गई। जिसके कारण अम्बेडकर सर्किल का विकास व सौन्दर्यकरण नहीं हो पा रहा है। इसको लेकर दलित समुदाय के साथ -साथ अम्बेडकर के अनुयायीयों में भारी रोष व्याप्त है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top