बाड़मेर राजस्थान दिवस पर सजे हाट एवं काफ्ट बाजार
बाड़मेर
राजस्थान दिवस समारोह के दूसरे दिन सोमवार को राउमावि स्टेशन रोड़ मंे हाट, काफ्ट,फूड बाजार का शुभारंभ हुआ। यहां आगामी तीस मार्च तक हाट एवं काफ्ट,फूड बाजार मंे आमजन व्यजंनांे का लुत्फ उठाने के साथ बाड़मेर की कला एवं सांस्कृतिक विरासत को देख सकेंगे।
राउमावि स्टेशन रोड़ मंे स्थापित किए गए हाट बाजार मंे स्थानीय हस्तशिल्प उत्पादांे को स्टालांे के रूप मंे प्रदर्शित किया गया। यहां पर हस्तशिल्प, खादी, कशीदाकारी से जुड़े उत्पादांे की खरीददारी की जा सकती है। ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान,श्योर संस्थान समेत विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाआंे, उद्योग विभाग की ओर से स्थापित किए गए स्टाल तीस मार्च तक स्थापित रहेंगें। हाट बाजार मंे हस्तशिल्प उत्पादांे के निर्माण की प्रक्रिया को जीवंत रूप मंे दर्शाया गया है। राजस्थान दिवस समारोह मंे आने वाले दर्शकांे के लिए खाने-पीने की विभिन्न वस्तुआंे के स्टाल एवं ठेले भी लगाए गए है। सनावड़ा से आए कलाकारांे ने गेर नृत्य की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। राजस्थान दिवस समारोह के तहत 29 मार्च को आदर्श स्टेडियम मंे प्रातः 9 बजे से ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताआंे का आयोजन होगा। इसके बाद दोपहर 12 बजे राउमावि स्टेशन रोड़ मंे मांडणा प्रतियोगिता होगी। साथ ही सायं 7 बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा। इसमंे जिले के विभिन्न स्थानांे से आने वाले पारंपरिक भजन गायक प्रस्तुतियां देंगे। भजन संध्या के प्रभारी ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के सचिव विक्रमसिंह ने बताया कि बाड़मेर जिले के ग्रामीण अंचलांे से परंपरागत भजन करने वाले गायक इसमंे अपनी प्रस्तुतियां दे सकते है। इन गायकांे का चयन मंगलवार को दोपहर 12 बजे से राउमावि स्टेशन रोड़ मंे होगा। इसमंे मुख्य कलाकार के तौर दानसिंह बाड़मेर, कुंभाराम मेघवाल धनाउ एवं भंवराराम मेघवाल मिठड़ाउ विशेष तौर पर प्रस्तुति देंगे।

2 comments:

  1. सिरफ हरपालीया बदलाना है ऊस जगह पांधी का निवाणँ करे

    जवाब देंहटाएं
  2. मेरे,पते,की,सेटीग,बताऐ

    जवाब देंहटाएं

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top