63वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में बाहुबली, अमिताभ, कंगना सर्वश्रेष्ठ
मुंबई

बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड एसएस राजमौली की बाहुबली को दिया जाएगा। पीरियड फिल्म बाजीराव मस्तानी के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड संजय लीला भंसाली को दिया जाएगा।
इन पुरस्कारों के बारे में जब तनु वेड्स मनु में कंगना के साथ काम करने वाले साथी कलाकार आर माधवन को बताया गया तो उन्होंने खुशी जाहिर की। माधवन ने कहा कि कंगना मंझी हुई अदाकारा हैं, जो अकेले अपने दम पर फिल्मों को चलाने का दम रखती हैं।
वहीं, संजय लीला भंसाली ने कहा कि मुझे यह जानकर खुशी हो रही है कि बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार मुझे दिया जा रहा है। रणबीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण सभी ने अच्छा काम किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें