कुशल वाटिका तृतीय वर्षगांठ गुरूवार को 
बाड़मेर 
प.पू. साध्वी डां विधुत प्रभा श्री जी म.सा. की प्रेरणा से निर्मित बाडमेर से 6 कि.मी. राष्टीय राजमार्ग अहमदाबाद रोड पर स्थित विष्व का द्वितीय राजहंस मन्दिर कुषल वाटिका की तृतीय वर्षगांठ कल गुरूवार को मनाई जायेगी।
कुषल वाटिका ट्रस्ट के अध्यक्ष भंवरलाल छाजेड ने बताया कि उपाध्याय भगवन्त परम पूज्य गणाधीष मणिप्रभ सागर जी महाराज साहेब द्वारा माघ सुदी 3 ,13 फरवरी 2013 को बाडमेर नगर के कुषल वाटिका परिसर में मुनिसुव्रत स्वामी भगवान,दादावाडी,नवग्रह मन्दिर,देवी-देव मन्दिर ,गुरू मन्दिर,सहित नौ मन्दिरों की भव्य अंजनषलाका प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई थी।,जिसकी तीसरी वर्षगांठ परम पूज्य तपस्वी मुनि आर्यरत्न सागर जी म.सा. कीद पावन निश्रा में गुरूवार को सम्पन्न होगी।

ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष बाबूलाल टी बोथरा ने बताया कि गुरूवार को प्रातः 8.30 बजे सभी मन्दिरों में अठठारह अभिष्ेाक का कार्यक्रम ,प्रातः 9.30 बजे सतर भेदी पूजा ,दोपहर 12.00 बजे षुभ मुर्हत में सभी नौ मन्दिरो ंपर लाभार्थी परिवारों द्वारा वार्षिक ध्वजारोहण का कार्यक्रम सम्पन्न होगा।इस बीच मुनिराज आर्यरत्न सागर जी म.सा. की पावन निश्रा में धर्मसभा का आयोजन होगा।,हजसमें सभी मन्दिरों के वार्षिक चढावें बोले जायेंगें एवम स्वामीवात्सलय के लाभार्थी परिवारों का ट्रस्ट द्वारा बहुमान किया जायेगा।धर्मसभा के बाद मुनिसुव्रत स्वामी महापूजन का आयोजन पालीतणा से सुप्रसिद्व विधिकारक हेमन्त भाई द्वारा विधि-विधान के साथ सम्पन्न करवायास जायेगा।ट्रस्ट के प्रचारमंत्री केवलचन्द छाजेड ने बताया कि विजय मुहुर्त में सभी नौ मन्दिरों पर वार्षिक ध्वजारोहण के साथ स्वामीवात्सल्य का आयोजन होगा जिसमें षहर के महिला व युवा मण्डल अपनी सेवाएं देंगें।
विशाल रक्तदान षिविर का होगा आयोजन-
बाडमेर। कुषल वाटिका की तृतीय वर्षगांठ के उपलक्ष में मानव सेवा संस्थान जोधपुर व कुषल वाटिका युवा परिषद बाडमेर के तत्वाधान में एक दिवसीय विषाल रक्तदान षिविर का आयोजन कुषन वाटिका परिसर में होगा। यह जानकारी कुषल वाटिका युवा परिषद के कपिल मालू ने दी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top