बाड़मेर केन्द्र एवं राज्य सरकार प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध : शर्मा
 केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री ने की केन्द्र सरकार की योजनाआंे की समीक्षा।
बाड़मेर।
केन्द्र एवं राज्य सरकार प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्व है। आम आदमी के हित के ध्यान मंे रखते हुए केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई है। केन्दीय पर्यटन, संस्कृति एवं उड्डयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ.महेश शर्मा ने जिला मुख्यालय पर केन्द्रीय विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री ने कहा कि बाड़मेर जिले की कला एवं संस्कृति तथा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा। बाड़मेर मंे पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कला, संस्कृति एवं धार्मिक स्थलांे के साथ डेजर्ट को इसका आधार बनाते हुए संभावनाएं खोजी जा रही है। उन्हांेने कहा कि स्थानीय स्तर पर मिले सुझावांे पर राज्य एवं केन्द्र सरकार स्तर पर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। आगामी बजट मंे भी इसको शामिल करने के साथ जरूरत पड़ने पर नीतियांे एवं योजनाआंे मंे भी व्यापक बदलाव लाया जाएगा।
समीक्षा बैठक मंे बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने कहा कि बाड़़मेर जिले मंे डेजर्ट टयूरिज्म को बढ़ावा दिया जाए। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर मंे हस्तशिल्प के साथ विभिन्न धार्मिक स्थलांे को शामिल करते हुए पर्यटन की संभावना तलाशी जाए। उन्हांेने केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री से जैसलमेर से बाड़मेर होते हुए कांडला तक रेल यातायात प्रारंभ करवाने का अनुरोध किया। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर मंे विकास योजनाआंे की नियमित रूप से समीक्षा करने के साथ अपेक्षित सुधार के लिए समय-समय पर निर्देश दिए जाते है। ताकि आमजन को इसका अधिकाधिक लाभ मिल सके। उन्हांेने केन्द्र सरकार की योजनाआंे की समीक्षा पर संतोष जताते हुए कहा कि अब लाभार्थियांे के खाते मंे विकास योजनाआंे का सीधा पैसा भेजा जा रहा है। इससे पारदर्शिता को बढावा मिला है।
इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बाड़मेर जिले मंे विकास योजनाआंे का केन्द्र एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि इन योजनाआंे की बदौलत बाड़मेर जिले मंे वृहद स्तर पर आधारभूत सुविधाआंे का विस्तार हुआ है। उन्हांेने समीक्षा बैठक के दौरान दिए जाने वाले निर्देशांे की पालना करवाने का भरोसा दिलाया। जिला कलक्टर ने बताया कि जैसलमेर-बाड़मेर-कांडला रेल मार्ग की 2009-10 मंे घोषणा की गई थी। लेकिन वर्ष 2013-14 मंे इसका सर्वे वर्ष 2001 की जनसंख्या के आधार पर किया गया। ऐसे मंे इनको व्यवसायिक लिहाज से अनुपयोगी माना गया है। जबकि वर्ष 2011 की जनसंख्या के आधार पर इसका सर्वे किया जाता तो बेहतर होता, क्यांेकि इस दरम्यिान जनसंख्या मंे बढ़ोतरी के साथ तेल-गैस गतिविधियांे के साथ अन्य परिदृश्य मंे भी काफी बदलाव हो गया। उन्हांेने केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री से इस मामले मंे सहयोग करवाने का अनुरोध किया। बैठक मंे मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बाड़मेर मंे पर्यटन की संभावनाआंे पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यहां हस्तशिल्प, कशीदाकारी का बेहतरीन कार्य होता है। इनके उत्पादांे की विदेशांे मंे भी खासी मांग है। जैसलमेर के सम जैसे धोरे चैहटन क्षेत्र मंे है। इसके अलावा किराड़ू, वीरातरा जैसे कई प्राचीन ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल है। जो पर्यटकांे को आकर्षित कर सकते है। उन्हांेने पश्चिमी सीमा से दूसरी तरफ विदेशी नागरिकांे के प्रवेश के कानूनी पहलू के बारे मंे भी बताया। समीक्षा बैठक मंे पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उपखंड अधिकारी बाड़मेर एच.आर.मेहरा, कोषाधिकारी जसराज चैहान समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने प्रोजेक्टर के जरिए बाड़मेर जिले मंे संचालित हो रही केन्द्र सरकार प्रवर्तित योजनाआंे के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले मंे महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे 4 लाख 84 हजार 668 जोब कार्ड बनाए गए है। बाड़मेर जिला 99.87 फीसदी आधार कार्ड सीडिंग के जरिए प्रदेश मंे द्वितीय स्थान पर है। इस दौरान अधीक्षण अभियंता आईडब्ल्यूएमपी हीरालाल अहीर ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, अधिशाषी अभियंता डिस्काम मांगीलाल जाट ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.के.एस.बिष्ट ने चिकित्सा विभागीय योजनाआंे तथा जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम तथा जिला शिक्षा अधिकारी कैलाशचंद तिवाड़ी ने शिक्षा विभाग की योजनाआंे के बारे मंे जानकारी दी।
बैठक मंे हुई इन योजनाआंे की हुई समीक्षाः समीक्षा बैठक के दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजना, इंदिरा आवास योजना, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, सीमांत क्षेत्र विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय पेयजल कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, एकीकृत जल प्रबंधन कार्यक्रम, रा.मा.शि.अभियान, सर्व शिक्षा अभियान, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की समीक्षा की गई।
आम लोग भी भेजे सुझावः केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री डा.महेश शर्मा ने जन प्रतिनिधियों, अधिकारियांे एवं आमजन से बाड़मेर मंे पर्यटन को बढावा देने के लिए सुझाव भेजने का अनुरोध किया। ताकि बाड़मेर मंे पर्यटन उद्योग को नई दिशा दी जा सके।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top