खुश खबरी अब कल से बनेगे ऑनलाइन लाईसेंस
बाड़मेर

इसमें आवेदक द्वारा ई-मित्र के माध्यम से अथवा कम्पयुटर/लेपटाप के माध्यम से विभागीय वेवसाईट www.transport.rajasthan.gov.in www.parivahan.gov.in साईट खोलकर आवेदन किया जाऐगा जिसमें 'New Learning Licence''आप्सन आएगा, तत्पष्चात् आवेदक द्वारा अपने पार्टिकुलर भरने पड़ेगें तथा डाकुमेन्टस, फोटो अपलोड करने होगें तत्तपष्चात् आवेदक के मोबाईल नम्बर पर SMS आएगा। तत्पष्चात् आवेदक E-Grass, E-Mitra_ Payment of fee office cash counter का आप्सन सलेक्ट करना होगा। तत्पष्चात् आवेदक को मोबाईल पर SMS आएगा। फिर आवेदक स्वेच्छा जिस दिन चाहे लर्निग लाईसेंस हेतु टेस्ट के लिए Slot Booking कर सकते हैं तत्पष्चात् आवेदकर को मोबाईल नम्बर परSMS आएगा। कि उसे किस दिन जिला परिवहन कार्यालय, बाडमेर में टेस्ट हेतु अपलोड किए गए दस्तावेजों के मुल दस्तावेज के साथ कार्यालय में उपस्थित होना होगा। कार्यालय में स्थित कियोस्क मषीन पर लर्निग लाईसेंस हेतु टेस्ट देना होगा। टेस्ट में 20 प्रष्न होगें जिनमें 12 प्रष्नों का सही उतर देने पर मषीन उसे पास करेगी, जिसकी सूचना आवेदक के मोबाईल नम्बर पर SMS आएगा। फिर आवेदक के फोटा, हस्ताक्षर एवं अगूठा का नमुना कार्यालय स्तर आॅनलाईन लिया जाएगा। तत्पष्चात लर्निग लाईसेंस जारी किया जाऐगा। आवेदक कभी भी अपने आवेदन का स्थिति (Status) की जाँच कर सकते है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें